Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: कई राज्यों से जुड़े जेई पदों की भर्ती में धांधली के तार, CBI ने कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र

    By Dinesh Mahajan Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 01 Jan 2024 03:13 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (Jammu and Kashmir Service Selection Board) द्वारा आयोजित जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती में बड़े पैमाने में गड़बड़ी की गई है। इसके लिए सीबीआई ने 15 लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दायर की है। साथ ही सीबीआई ने खुलासा किया इस मामले के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं।

    Hero Image
    कई राज्यों से जुड़े जेई पदों की भर्ती में धांधली के तार, CBI ने कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) पदों की भर्ती में हुई धांधली की तरह जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई। सीबीआई ने कोर्ट में दायर आरोप पत्र में इसका राजफाश किया। सीबीआई ने 15 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। इसमें तीन सीआरपीएफ कर्मी, एक एएसआई, एक पुलिस कॉन्स्टेबल, तीन सीआरपीएफ अधिकारी, एक पूर्व सीआरपीएफ अधिकारी, एक सेना का अधिकारी और एक शिक्षक शामिल है। कई राज्यों में इसके तार जुड़े थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई ने जांच में सीडीआर, बैंक खाते, टोल डेटा और 100 से अधिक गवाहों की जांच सहित विशाल तकनीकी डेटा का विश्लेषण शामिल है, इसे उन्होंने सुबूत बनाया है। जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर (सिविल) जल शक्ति विभाग जम्मू-कश्मीर सरकार की लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के संबंध में जम्मू-कश्मीर सरकार से 9 जनवरी को सीबीआई द्वारा संबंधित एफआईआर दर्ज की गई थी।

    प्रिंटिंग प्रेस से चुराए गए जेई परीक्षा के प्रश्न पत्र

    सीबीआई जांच से पता चला कि आरोपी यतिन यादव ने अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ आपराधिक साजिश रची। जिस प्रिंटिंग प्रेस में प्रश्न पत्र छपा था, उसके कर्मचारी प्रदीप कुमार ने जेई (सिविल) परीक्षा का प्रश्न पत्र चुरा लिया और उसे यतिन यादव को सौंप दिया।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: हमलावर की पिस्तौल छीन उसे ही मार दी गोली, पुलिस ने किया केस दर्ज; घटना में जांच जारी

    यतिन ने आरोपित अनिल कुमार से संपर्क किया, जिसने लीक हुए प्रश्न पत्र की बिक्री के लिए उम्मीदवारों की व्यवस्था करने के लिए अन्य आरोपितों से संपर्क किया। अनिल ने उम्मीदवारों की तलाश के लिए सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारी अश्वनी कुमार और सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल पवन कुमार से संपर्क किया।

    अभ्यर्थियों की व्यवस्था के लिए पुलिस, सेना जवान से की गई बात

    आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए, अश्विनी कुमार ने पुलिस के कांस्टेबल रमन शर्मा, शिक्षक, जगदीश लाल से संपर्क किया। अभ्यर्थियों की व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ कांस्टेबल अमित कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा और राकेश कुमार से बात की गई थी। एक अन्य आरोपी पवन कुमार ने उम्मीदवारों की तलाश के लिए सेना में सिपाही अशनि कुमार से भी संपर्क किया।

    रुपये के बदले उपलब्ध करवाए गए लीक प्रश्न पत्र

    अभ्यर्थियों को आरोपी एएसआई अशोक कुमार द्वारा व्यवस्थित टेम्पो ट्रैवलर में पंचकूला ले जाया गया और पैसे के बदले में लीक प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया। पूरे अपराध में, अशोक उर्फ पंडित और बजिंदर ने लीक हुए प्रश्नपत्र वितरित करने में आरोपियों की मदद की।

    ये भी पढ़ें: Jammu: जंबू जू में शेर के अलावा अन्य जंगली जानवर देखने हर रोज पहुंच रहे सैकड़ों पर्यटक, इस एनिमल का लोगों में ज्यादा क्रेज