Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: जंबू जू में शेर के अलावा अन्य जंगली जानवर देखने हर रोज पहुंच रहे सैकड़ों पर्यटक, इस एनिमल का लोगों में ज्यादा क्रेज

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 01 Jan 2024 01:42 PM (IST)

    Jambu Zoo News दूसरे राज्यों से वन्यजीवों के लाए जाने के बाद जंबू जू में पर्यटकों की आना और जाना बढ़ गया है। यहां पर लोगों की अच्छी भीड़ जुट रही है और उसमें दूसरे राज्यों के लोगों की संख्या अधिक है। प्रतिदिन 3000 हजार से अधिक लोग जम्मू जू में आ रहे हैं। क्टूबर में महज 300 से 600 पर्यटक ही यहां पहुंचा करते थे।

    Hero Image
    Jammu News: जंबू जू में शेर के अलावा अन्य जंगली जानवर देखने हर रोज पहुंच रहे सैकड़ों पर्यटक

    जागरण संवाददाता, जम्मू। दूसरे राज्यों से वन्यजीवों के लाए जाने के बाद जंबू जू में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। यहां पर लोगों की अच्छी भीड़ जुट रही है और उसमें दूसरे राज्यों के लोगों की संख्या अधिक है। प्रतिदिन 3000 हजार से अधिक लोग जम्मू जू पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर में लाया गया था रॉयल बंगाल टाइगर 

    जबकि अक्टूबर में महज 300 से 600 पर्यटक ही यहां पहुंचा करते थे। मगर अब नए वन्यजीवों के यहां आने से बदलाव आया है। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु कुछ समय जगटी में ठहर कर जंबू जू की सैर कर रहे हैं और अपना समय गुजार रहे हैं। नवंबर में यहां पर रॉयल बंगाल टाइगर लाया गया था।

    जंबू जू में करीब पांच दर्जन वन्यजीव

    उसके बाद शेर, काला हिरण, मगरमच्छ, घड़ियाल लाए गए। इससे लोगों में उत्सुकता बढ़ी। इस समय जंबू जू में करीब पांच दर्जन वन्यजीवों को रखा गया है और इनमें बंगाल टाइगर को देखने के लिए सबसे ज्यादा लोग उमड़ रहे हैं। जंबू जू में नर और मादा बंगाल टाइगर लाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: हमलावर की पिस्तौल छीन उसे ही मार दी गोली, पुलिस ने किया केस दर्ज; घटना में जांच जारी

    सांप में अजगर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर किया आकर्षित

    वहीं, स्नेक चैंबर भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यहां पर डेढ़ दर्जन सांप पल रहे हैं। सांप में अजगर ने लोगों का काफी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। जंबू जू में सैर करने व वन्यजीवों को देखने आईं मधु कौर ने बताया कि जब इस जू का उद्घाटन हुआ था।

    उसके बाद वह इस जू में आई। पहले यहां पर वही जानवर थे, जो कि मांडा में रखे गए थे। यहां आकर कोई ज्यादा अच्छा नहीं लगा था। मगर अब तो शेर के दर्शन हो रहे हैं। बंगाल टाइगर को बखूबी से देखा जा सकता है। वहीं, बीकानेर से आए मोहन सिंह ने बताया कि काला हिरण देखकर उनको काफी अच्छा लगा।

    जयपुर के चिड़ियाघर के मुकाबले में तो अभी यह चिड़ियाघर छोटा है, लेकिन मुझे लगता है कि यह आने वाले समय में देश के बेहतर चिड़ियाघरों में से एक होगा।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: चालक-ट्रैक्टर चालक के 298 पदों की अंतिम चयन सूची जारी, इन विभागों को मिले कर्मचारी