Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहरीला खाना या बीमारी? जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 9 लोगों की रहस्यमयी मौत से हाहाकार; डॉक्टरों के भी छूटे पसीने

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 07:16 PM (IST)

    जम्मू संभाग के राजौरी जिले के बडाल गांव में हुई 9 लोगों की मौत का कारण विषाक्त भोजन हो सकता है। अभी तक किसी में भी वायरल संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि सभी मृतकों के सैंपलों में भी किसी में भी वायरल संक्रमण की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के राजौरी में अब तक 9 मौते (जागरण फोटो)

    रोहित जंडियाल, जम्मू। जम्मू संभाग के राजौरी जिले के बडाल गांव में एक महीने पहले हुई सात बच्चों व दो अन्य लोगों की मौत का कारण विषाक्त खाना हो सकता है। अभी तक हुई जांच में किसी में भी वायरल संक्रमण की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इन मौतों के कारण की कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इन मौतों का कारण विषाक्त भोजन का सेवन बताया जा रहा है।

    9 लोगों की हुई मौत

    राजौरी जिले के बडाल गांव में दो परिवारों के नौ लोगों की संदिग्ध मौत हुई थी। इसके बाद से ही माैत के कारणों की जांच के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू, पीजीआइ चड़ीगढ़, आइसीएमआर की टीमें जांच के लिए पहुंची।

    सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए जीएमसी जम्मू की बीएसएल लैब के अतिरिक्त पीजीआइ चंडीगढ़ और पुणे की सरकारी लैब में भेजे गए। आइसीएमआर की मोबाइल लैब ने गांव में जाकर लोगों की जांच की लेेकिन किसी में भी कोेई बीमारी या संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

    सैंपलों से भी नहीं हो पा रही वायरल की पहचान

    स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग केे सूत्रों का कहना है कि सभी नौ मृतकों के सैंपलों में भी किसी में भी वायरल संक्रमण की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। किसी में अन्य बीमारी के कारण भी माैत की पुष्टि नहीं है। सभी मृतकों के वायरस संक्रमण के सभी टेस्ट हुए लेकिन किसी में भी कोई संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर से कन्याकुमारी तक का रेल सफर और आसान, जम्मू में 198 करोड़ की लागत से बनेगा नया डिवीजन; PM मोदी 6 को करेंगे शुभारंभ

    विशेषज्ञों ने तैयार की रिपोर्ट

    सूत्रों का कहना है कि सभी मौतों का कारण विषाक्त भोजन का सेवन करना हो सकता है। विशेषज्ञों ने इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है और इसे उच्चाधिकारियों के पास भी भेजा गया है। हालांकि, अभी कोई भी संबंधित अधिकारी मौतों के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है।

    लेकिन सूत्रों का कहना है कि विशेषज्ञ इस सहमति पर पहुंचे है कि दोनो परिवारों के सदस्य एक ही प्रकार के खाना खाने के बाद बीमार हुए और उन सभी में एक जैसे ही लक्षण थे।

    \स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी गैरअधिकारिक तौर पर यह माना कि सभी मौतों का कारण विषाक्त खाना हो सकता है।

    हालांकि. खाना विषाक्त कहां से आया, इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वहीं अधिकारिक तौर पर भी कुछ दिनों में मौत के कारणों की जानकारी देने की उम्मीद है। इस घटना में एक गर्भवती महिला, सात बच्चों सहित नौ लोगों की माैत हुई है। हालांकि गर्भवती महिला की मौत का कारण पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

    जल्द बताएं मौत के कारण

    स्वयंसेवक सुकेश खजूरिया ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से मौत के कारणों के बारे में जल्द से जल्द जानकारी देने की मांग की है। जीएमसी जम्मू में उपचाराधीन मृतकों के परिवार की एक सदस्य से मिलने के बाद खजूरिया ने कहा कि अभी तक मौत के कारणों की जानकारी न देने से यह साफ है कि यहां पर किस प्रकार से काम हो रहा है।

    उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं न के बराबर ही मिलती हैं। कई आधुनिक तकनीकें आने के बावजूद इन क्षेत्रों के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ लोगों इन नौ लोगों की मौत के कारणाें को उजागर करने की मांग की।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: हर गांवों में खुलेंगे सीएम पैक्स, कंपनी की तरह करेंगे काम; पहले चरण में 500 पैक्स खोलेंगे

    comedy show banner