Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर से कन्याकुमारी तक का रेल सफर और आसान, जम्मू में 198 करोड़ की लागत से बनेगा नया डिवीजन; PM मोदी 6 को करेंगे शुभारंभ

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 11:30 PM (IST)

    Kashmir to Kanyakumari Train Project कन्याकुमारी से कश्मीर तक रेल यात्रा अब और भी आसान होने जा रही है। जम्मू में लगभग 198 करोड़ की लागत से एक नया रेल डिवीजन बनाया जा रहा है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को करेंगे। इस नए रेल मंडल से जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पंजाब और हिमाचल के कुछ क्षेत्र भी लाभान्वित होंगे।

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: जम्मू में 198 करोड़ की लागत से बनेगा नया डिवीजन (जम्मू न्यूज)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब कश्मीर तक रेल कनेक्टिविटी के साथ  जम्मू की तस्वीर भी बदलने जा रही है। कश्मीर को रेलसेवा से जोड़ने से पूर्व ही जम्मू में नए रेलमंडल का सपना फाइलों से निकलकर साकार होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह जनवरी को नए रेल मंडल का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करने जा रहे हैं। जम्मू रेलवे स्टेशन पर तैयारियों के लिए बैठकों का सिलसिला जारी है। रेलवे मैदान में भी इसका उद्घाटन कार्यक्रम होगा। इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

    पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित

    इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के गणमान्य लोगों को बुलाया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। जम्मू रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त डिवीजनल रेलवे मैनेजर (एडीआरएम) राजीव कुमार ने बताया कि रेलवे मुख्यालय से मिली सूचना के आधार पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- रंग लाई 20 साल की मेहनत, वैष्णो देवी पर्वत पर बनी टनल से गुजरी मालगाड़ी; कश्मीर के लिए यहीं से जाएंगी ट्रेनें

    198 करोड़ की लागत से बनेंगे नए भवन

    नए भवनों के निर्माण व अन्य तकनीकी कार्यों के लिए लगभग 198.33 करोड़ रुपये खर्च आएगा और अधिकारियों के 399 पद सृजित होंगे।

    इसके लिए अधिकारियों के जम्मू पहुंचने का सिलसिला भी आरंभ हो चुका है। नए रेल मंडल के दायरे में जम्मू-कश्मीर के साथ पंजाब व हिमाचल का कुछ क्षेत्र शामिल रहेगा।

    अभी तक जम्मू-कश्मीर फिरोजपुर रेलवे मंडल के अधीन आता था। नए रेल मंडल की कई बार घोषणाएं हुई पर हर बार यह फाइल से आगे नहीं बढ़ पाया।

    जनवरी में ही कश्मीर तक रेल सेवा शुरू होंगी

    जनवरी में ही ट्रेन से शेष भारत से जुड़ेगी कश्मीर घाटी कश्मीर से पूरे देश को रेल सेवा से जोड़ने के लिए ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका है। यहां अभी सुरक्षा ट्रायल चल रहे हैं।

    अनुमान है कि प्रधानमंत्री मोदी जनवरी में ही रेल सेवा का शुभारंभ कर सकते हैं। कश्मीर में बारामुला से श्रीनगर और इसके आगे जम्मू संभाग के बनिहाल तक पहले से रेल सेवा चल रही थी।

    इसके आगे रामबन के संगलदान क्षेत्र तक लगभग 58 किलोमीटर का पिछले वर्ष विस्तार दिया गया था। कटड़ा से रियासी के बीच ट्रैक का कार्य हाल में पूरा हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में थमी जिंदगी की रफ्तार! बर्फबारी से सभी उड़ानें रद, रेल सेवा ठप; बिजली व पानी का भी संकट