Updated: Fri, 27 Dec 2024 08:37 PM (IST)
मां वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर हुई ताजा बर्फबारी ने श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया है। पर्वत की ऊपरी चोटियों पर 2 से 3 इंच तक बर्फ जमी है। मौसम विभाग के अनुसार अगर मौसम ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में भवन परिसर भैरव घाटी और अन्य स्थानों पर भी बर्फबारी हो सकती है। श्रद्धालु बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे हैं।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। मौसम में आए बदलाव की वजह से शुक्रवार सुबह से ही आसमान पर बादलों पर जमघट लगना शुरू हो गया था और करीब 11 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो दो घंटे तक होती रही।
इसी बीच मां वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत की ऊपरी चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई। पर्वत की ऊपरी चोटियां पांच पांडव, सूरजकुंड, सुखाल गली, सुखल नाला, सुखल घाटी में दो से तीन इंच बर्फ दर्ज की गई है।
अगर मौसम इसी तरह बने रहे तो मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को भवन परिसर, भैरव घाटी व अन्य स्थानों पर मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसका श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
धाम पर कंबल और गर्म पानी का इंतजाम
बदले मौसम के बावजूद श्रद्धालु बरसाती आदि ओढ़कर स्वजनों के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भवन की ओर रवाना होते रहे। हालांकि, तेज हवा चलने की वजह से श्रद्धालुओं को कुछ परेशानी भी हुई, लेकिन उनके कदम आगे बढ़ते रहे।
वहीं बदले मौसम को देखते हुए भवन परिसर व मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल व श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी तथा जवान तैनात हैं। इतना ही नहीं, श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड की तरफ से गर्म पानी व कंबल का उचित इंतजाम किया गया है।
![]()
फोटो कैप्शन: वैष्णो देवी धाम पर पड़ने लगी बर्फ
शुक्रवार को 15,500 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बीते 26 दिसंबर को 21,402 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी और शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे तक 15,500 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे।
वहीं, जारी वर्ष में अब तक 93,70,000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं। जबकि पिछले वर्ष इस समय अवधि के बीच 93,91000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष में अब तक 21000 के करीब कम श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचे हैं। यात्रा में आई कमी का मुख्य कारण कटड़ा में रोपवे को लेकर जारी गतिरोध है। घोड़ा, पिट्ठू व पालकी मजदूरों की बंद व हड़ताल का मां वैष्णो देवी यात्रा पर विपरीत असर पड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।