Amarnath Yatra: खुशखबरी! श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 125 लंगरों को दी अनुमति, सेवादारों की शुरू हुई पुलिस जांच
पहलगाम व बालटाल से लेकर पवित्र अमरनाथ की गुफा (Amarnath Yatra) तक श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाए जाते हैं। इसके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) ने 125 लंगर वालों को अनुमति दे दी है। बाबा बर्फानी के लिए यात्रा 29 जून से शुरू होने वाली है। लंगर लगाने के लिए सेवादारों की पुलिस जांच शुरू हो गई है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान पहलगाम व बालटाल से लेकर पवित्र गुफा तक लगाए जाने वाले 125 लंगर वालों को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने अनुमति दे दी है। इस संबंध में लंगर वालों को अनुमति पत्र प्रदान कर दिए गए हैं। अब लंगरों में सेवाएं देने वाले सेवादारों की पुलिस जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है और यह रक्षाबंधन वाले दिन 19 अगस्त को संपन्न होगी।
15 जून से लंगर के लिए राशन आना हो गया शुरू
यात्रा के लिए 15 अप्रैल से अग्रिम पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। लंगर वालों के ट्रक राशन लेकर 15 जून से जम्मू-कश्मीर पहुंचना आना शुरू हो जाएंगे। श्राइन बोर्ड के नियमों के तहत लंगरों में सेवाएं देने वाले प्रत्येक सेवादार को अपने अपने क्षेत्रों में पुलिस जांच करवाकर उसका सर्टिफिकेट देना होता है।
बाबा बर्फानी लंगर संगठन ने श्राइन बोर्ड से मांग की है कि पुलिस जांच में सेवादारों के आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र को आधार माना जाए। सबसे अधिक लंगर बालटाल और दोमेल में 22 लगाए जाएंगे। इसी तरह पवित्र गुफा में 13, शेषनाग में आठ, पिस्सू टॉप में पांच, पंचतरणी में 12, चंदनबाड़ी में सात व यात्रा के अन्य शिविरों में लंगर लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Crime News: रियासी में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी ठिकाने से विस्फोटक और हथियार बरामद
प्रत्येक लंगर में 65 सेवादारों को रखने की अनुमति
बाबा बर्फानी लंगर संगठन के प्रधान राजन गुप्ता ने कहा कि सभी लंगर संस्थाओं ने राशन व अन्य सामग्री खरीद कर तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड की तरफ से प्रत्येक लंगर में 65 सेवादारों को रखने की अनुमति दी गई है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए हमने सेवादारों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। खाना बनाना, वितरित करना व अन्य संबंधित कार्य के लिए सेवादारों की संख्या एक सौ होनी चाहिए। इसी बीच लखनपुर से लेकर श्रीनगर तक बीच में जम्मू, सांबा, ऊधमपुर, रामबन, अनंतनाग, गांदरबल और अन्य इलाकों में 60 से अधिक लंगर लगाए जाएंगे।
यात्रा के लिए तेजी से तैयारियां जारी
इन लंगरों की अनुमति संबंधित जिला प्रशासन की तरफ से दी जाती है। यात्री निवास भगवती नगर जम्मू में भी तीन लंगर लगाए जाते हैं। यात्रा के लिए तैयारियां तेजी के साथ जारी है। श्राइन बोर्ड विभिन्न कार्यों व सेवाओं के लिए लगातार टेंडर निकालने की प्रक्रिया कर रहा है। श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा में दर्शन के लिए प्रवेश व बाहर निकालने के लिए केनोपी (धूप-बारिश आदि से बचने के लिए एक तरह का शेड) का ढांचा बनाने के लिए अब टेंडर निकाला गया है। सभी जिला प्रशासन से समय पर बाबा अमरनाथ की यात्रा के प्रबंध करने के लिए कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।