Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: पाक की हर नापाक कोशिश फेल, सुरक्षाबलों ने 3 घुसपैठिए किए ढेर; 36 किलो नशीला पदार्थ बरामद

    By vivek singhEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 11:01 AM (IST)

    सीमा सुरक्षा बल ने इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन की सभी चालें नाकाम कर उसे हद में रहने का कड़ा संदेश दिया। पाकिस्तान ने नशीले पदार्थ भेजने की कई साजिशें की। कड़ी सर्तकता बरतते हुए सीमा प्रहरियों ने नशीले पर्दाथों की तस्करी करने वाले 3 घुसपैठियों को मार गिराया। इस दौरान सीमा प्रहरियों ने 192 किलोमीटर सीमा के विभिन्न हिस्सों से लगभग 36 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद किए।

    Hero Image
    सुरक्षाबलों ने 3 घुसपैठिए किए ढेर; 36 किलो नशीला पदार्थ बरामद

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu-Kashmir News:  जम्मू-कश्मीर में आतंक का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। इस साल सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन की सभी चालें नाकाम कर उसे हद में रहने का कड़ा संदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     तीन घुसपैठिये हुए ढेर

    नारको टेरेरिज्म को बढ़ावा देने को पाकिस्तान ने नशीले पदार्थ भेजने की कई साजिशें की। कड़ी सर्तकता बरतते हुए सीमा प्रहरियों ने नशीले पर्दाथों की तस्करी करने वाले 3 घुसपैठियों को मार गिराया। इस दौरान सीमा प्रहरियों ने 192 किलोमीटर सीमा के विभिन्न हिस्सों से लगभग 36 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद किए।

    सुरक्षाबलों ने हर नापाक हरकत को किया विफल

    वर्ष 2023 में सीमा सुरक्षाबल को जम्मू संभाग में ड्रोन गतिविधियों, अकारण गोलीबारी व तस्करी के प्रयासों जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इन सभी प्रयासों को विफल कर जम्मू फ्रंटियर ने सीमा प्रबंधन में अपने सर्वश्रेष्ठ होने का सबूत दिया।

    यह भी पढ़ें- Earthquake in Ladakh: लद्दाख में कांपी धरती, सुबह महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके; रिक्टर स्केल पर 3.4 दर्ज की गई तीव्रता

    सीमा वासियों को सहयोग देने में भी आगे रहे सुरक्षाबल

    सीमा प्रबंधन के साथ फ्रंटियर सीमा वासियों को सहयोग देने के कार्यक्रमों में भी आगे रहा। लोगों के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम हुए। इन कार्यक्रमों में लोगों में दवाएं व अन्य जरूरी वस्तुएं वितरित की गईं। इसके साथ स्थानीय युवाओं के लिए कौशल विकास के साथ उन्हें सेना, सुरक्षाबलों में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके साथ सीमांत वासियों को ड्रोन के इस्तेमाल के बारे में भी जागरूक किया गया।

    जम्मू फ्रंटियर ने हासिल की कई उपलब्धियां

    वर्ष 2023 के दौरान जम्मू फ्रंटियर ने कई उपलब्धियां हासिल की। बल के तीन कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदकों से सम्मानित किया गया। इसके साथ 359 कर्मियों को महानिदेशक पदक से सम्मानित किया गया।

    यह भी पढ़ें- 250 करोड़ घोटाला मामला: जेके बैंके के पूर्व चैयरमैन गिरफ्तार, घर से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद; जानें क्या है पूरा मामला