Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में बीएड कोर्स व एमएससी टेक्नोलॉजी कोर्स में सीटें खाली, अब ऑफलाइन होगी काउंसलिंग

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 02:42 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के सरकारी बीएड कॉलेजों में बीएड कोर्स और शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस श्रीनगर में एमएससी टेक्नोलॉजी कोर्स की सीटें खाली रह जाने के बाद ऑफलाइन काउंसलिंग होगी। जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 13 सितंबर को बीएड की ऑफलाइन काउंसलिंग करेगा जिसमें एक से 410 रैंक तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

    Hero Image
    शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट में एमएससी टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए 11 सितंबर को काउंसलिंग होगी।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। जम्मू कश्मीर के सरकारी बीएड कालेजों में बीएड कोर्स व शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, श्रीनगर में एमएससी टेक्नोलॉजी कोर्स की सीटें खाली रह जाने के बाद ऑफलाइन काउंसलिंग होगी।

    जम्मू कश्मीर के विभिन्न सरकारी बीएड कालेजों में बीएड की सीटें भरी नहीं जाने के बाद जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 13 सितंबर को काउंसलिंग करेगा। यह काउंसलिंग ऑफलाइन होगी। इसमें एक से 410 रैंक के सभी उम्मीदवार जिसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार शामिल है, भाग ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को बोर्ड के जम्मू या श्रीनगर कार्यालय में 13 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से लेकर 10:30 बजे के बीच रिपोर्ट करनी होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सभी असली दस्तावेज जिसमें डोमिसाइल प्रमाण पत्र ,मार्कशीट ,श्रेणी प्रमाण पत्र आदि शामिल है, साथ लेकर आएं।

    यह भी पढ़ें- AAP MLA मेहराज मलिक पर लगाए गए PSA पर CM Omar Abdullah ने उठाए सवाल, हजरबल मामले पर भी दिया बयान

    काउंसलिंग के लिए करानी होगी 1000 रुपये फीस जमा

    सभी उम्मीदवारों को 1000 रुपये की काउंसलिंग फीस पीओएस मशीन के जरिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा करनी होगी। बोर्ड पहले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग करेगा। वहीं बोर्ड को शेर-ए- कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, श्रीनगर में एमएससी टेक्नोलॉजी कोर्स की सीटें भी रिक्त की जानकारी उपलब्ध होने के बाद ऑफलाइन काउंसलिंग की जा रही है।

    11 सितंबर को शुरू होगी काउंसलिंग

    यह काउंसलिंग 11 सितंबर को 1 से 419 रैंक के बीच में होगी, जिसमें सभी उम्मीदवार व आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं। बोर्ड की तरफ से जारी अधिसूचना के तहत अगर कोई उम्मीदवार किन्हीं कारणों से स्वयं निर्धारित तिथि या समय पर समय काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकता है तो वह अपने परिवार के किसी सदस्य को इसके लिए अधिकृत कर सकता है।

    जमा कराने होंगे ये जरूरी दस्तावेज

    अधिकृत व्यक्ति को एक अधिकार प्राप्त पत्र अपने पहचान पत्र और आधार कार्ड के साथ काउंसलिंग की प्रक्रिया में जमा करवाना होगा। इस प्रक्रिया में वो उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिनको पहले दौर की काउंसलिंग में सीट हासिल नहीं हुई है। ऐसे उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्हें पहले दौर की काउंसलिंग में सीट मिल गई और वह कालेजों में दाखिला ले चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: डोडा से AAP विधायक मेहराज पर क्यों लगा PSA? विवादों से रह चुका है पुराना नाता

    अधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

    वे उम्मीदवार भी जिनको सीट मिल गई है लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने कालेज में दाखिला नहीं लिया। सीटों की जानकारी का ब्योरा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग शुरू होने से एक दिन पहले उपलब्ध करवा दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि काउंसलिंग में दाखिला लेने के लिए प्राथमिकता भरने से ही उम्मीदवार का हक दाखिले पर नहीं होगा।