Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: शीतकालीन अवकाश के लिए तीन महीने तक बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे शिक्षक

    By AgencyEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 08:11 PM (IST)

    कश्मीर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश के आदेश घाटी के लिए जारी कर दिए हैं। इसके चलते अब बच्चों को शिक्षक घरों से ही ऑनलाइन पढ़ाएंगे। शनिवार को इन स्कूलों के लिए सीजन का आखिरी कार्य दिवस था। साथ ही शिक्षकों को आगामी परीक्षाओं की व्यवस्था के लिए पहले स्कूल में आना होगा।

    Hero Image
    शीतकालीन अवकाश के लिए तीन महीने तक बंद रहेंगे स्कूल (फाइल फोटो)।

    पीटीआई, जम्मू। कश्मीर में इन दिनों ठंड धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इसके चलते यहां अधिकारियों ने शनिवार को घाटी में स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी स्कूल शीतकालीन अवकाश के लिए लगभग तीन महीने तक बंद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने कहा कि कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 28 नवंबर से शुरू होगा, जबकि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 11 दिसंबर से शुरू होगा। यह सभी छात्रों के लिए अवकाश का कार्यकाल 29 फरवरी 2024 को समाप्त होगा।

    तीन महीनों तक बंद रहेंगे कश्मीर के स्कूल

    स्कूल शिक्षा निदेशालय, कश्मीर द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कश्मीर संभाग के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल लगभग तीन महीने तक शीतकालीन अवकाश रखेंगे। कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 28 नवंबर से 29 फरवरी 2024 तक होगा। आदेश के अनुसार, शनिवार को इन कक्षाओं के लिए सीजन का आखिरी कार्य दिवस हुआ क्योंकि सोमवार को गुरु नानक जयंती के कारण राष्ट्रीय अवकाश है।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: गृह मंत्रालय ने 4 दिसंबर को दिल्ली में लद्दाख नेताओं की बुलाई बैठक, सभी मुद्दों पर होगी चर्चा

    ऑनलाइन मार्गदर्शन देंगे शिक्षक

    आदेश में कहा गया है कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 11 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक होगा। हालांकि, शिक्षकों को आगामी परीक्षाओं की व्यवस्था करने के लिए 21 फरवरी को अपने संबंधित स्कूलों में वापस आना होगा। इसमें कहा गया है कि सभी शिक्षक छुट्टियों की अवधि के दौरान छात्रों के किसी भी ऑनलाइन मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: पाकिस्तान में प्रवेश कर गया गुरुद्वारा दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का जत्था, 127 श्रद्धालुओं में 79 को मिला था वीजा