Jammu News: पाकिस्तान में प्रवेश कर गया गुरुद्वारा दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का जत्था, 127 श्रद्धालुओं में 79 को मिला था वीजा
पाकिस्तान (Pakistan) के ऐतिहासिक गुरुद्वारों (Gurudwaras) के दर्शन के लिए जम्मू कश्मीर से करीब 75 श्रद्धालुओं का जत्था बाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में प्रवेश कर गया है। पाकिस्तान में जाने के लिए 127 श्रद्धालुओं ने आवेदन किया था जिसमें से 79 यात्रियों को ही वीजा मिला। 26 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए जम्मू कश्मीर से करीब 75 श्रद्धालुओं का जत्था देश के अन्य श्रद्धालुओं के साथ अमृतसर में बाघा सीमा से पाकिस्तान प्रवेश कर गया। जम्मू के गांधी नगर में गुरुद्वारा बाबा फतेह सिंह से शुक्रवार रात को जत्था अमृतसर के लिए रवाना हुआ था जो आज सुबह अमृतसर पहुंचा और बाघा बॉर्डर से पाकिस्तान रवाना हुआ। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पाकिस्तान जाने के लिए जम्मू कश्मीर से 127 श्रद्धालुओं ने आवेदन किया था, जिसमें 79 यात्रियों को वीजा मिला।
चार दिसंबर को वापस लौटेंगे श्रद्धालु
यात्रा में वीजा लगवाने के प्रबंध करने वाले शमशेर सिंह चौहालवी ने बताया कि इस बार अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आवेदन करने के कारण कोटा के हिसाब से देश भर में वीजा लगे है। यह सही है कि कम वीजा लगने से श्रद्धालु निराश हुए है। पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शनों का मौका मिलने की उम्मीद में ही श्रद्धालु आवेदन करते हैं।
पाकिस्तान पहुंचने वाले श्रद्धालु सबसे पहले गुरुद्वारा ननकाना साहिब जाएंगे और उसके बाद अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों पंजा साहिब, डेरा साहिब सहित अन्य गुरुद्वारों के दर्शनों करेंगे। चार दिसंबर को श्रद्धालु लौटेंगे। यह वीजा धार्मिक यात्रा के लिए होता है लेकिन इस दौरान श्रद्धालुओं को गुरुद्वारों के दर्शनों के अलावा लाहौर और अन्य शहरों में घूमने फिरने का मौका मिल जाता है।
26 नवंबर को मनाया जाएगा प्रकाशोत्सव
जम्मू से अधिकतर श्रद्धालु बस में सवार होकर अमृतसर पहुंचे थे और कुछ अपने वाहनों से पहुंचे थे। हालांकि, वीजा तो 79 श्रद्धालुओं को मिला है मगर 75 के करीब श्रद्धालु पाकिस्तान गए है। वहीं, जम्मू कश्मीर में देश के अन्य भागों की तरह 26 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है। जम्मू में मुख्य समारोह गुरुद्वारा यादगार श्री गुरु नानक देव जी चांद नगर में होगा। आज श्री अखंड पाठ साहिब को शुरु कर दिया गया है।
सोमवार सुबह दस बजे श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा और उसके बाद रागी जत्थे शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। स्थानीय रागी जत्थों के अलावा पंजाब से भी रागी जत्थे व प्रचारक आएंगे। गुरुपर्व को देखते हुए जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जम्मू और जिला प्रशासन की तरफ से प्रबंध किए जा रहे हैं। गुरुद्वारा बाबा फतेह सिंह गांधी नगर सहित अन्य गुरुद्वारों में दीवान सजाए जाएंगे और गुरुपर्व मनाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।