Reasi Terror Attack में घायल हुए 10 लोगों को मिली छुट्टी, पांच की हालत नाजुक; आतंकी हमले में मारे गए थे नौ लोग
Jammu News पिछले रविवार शिवखोड़ी से आ रही एक बस पर आतंकियों (Reasi Terror Attack) ने हमला बोला। इस हमले में ड्राइवर समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई थी। वहीं माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती रियासी आतंकी हमले के दस घायलों को छुट्टी दे दी गई है जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती रियासी आतंकी हमले (Reasi Terror Attack) के दस घायलों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच का उपचार जारी है। कुल छह घायलों की सर्जरी हुई थी। इस हमले में बस चालक समेत नौ लोगों की मौत हुई थी, जबकि 41 घायल हुए थे।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. माधवन ने बताया कि जैसे ही हमले की जानकारी मिली थी तो अस्पताल में कोड रेड को सक्रिय कर दिया गया था। डॉ. सोनिया डोगरा, डॉ. सुहेल खुरू और डॉ. विकास पाधा की टीम ने उसी समय मोर्चा संभाल लिया। सबसे गंभीर छह मरीजों की उसी समय सर्जरी हुई।
35 वर्षीय लक्ष्मी देवी को पेट में चोटें पहुंची थी जबकि 29 वर्षीय रिकशोना को स्पलीन में चोटें आई थी, लेकिन डॉ. खुरू उनकी सर्जरी कर उनकी जान बचाने में सफल रहे। अस्पताल में भर्ती 43 वर्षीय उषा पांडे का कहना है कि घायल होने के बाद वह घबरा गई थी, लेकिन अस्पताल में डाक्टरों ने उनका बहुत अच्छा इलाज किया
घायलों को स्वस्थ होते देखना खुशी की बात: श्राइन बोर्ड CEO
उन्होंने मुझे इस अवस्था से लड़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग का कहना है कि सभी घायलों को स्वस्थ होते देखना खुशी की बात है।
घायलों के इलाज का सारा खर्च श्राइन बोर्ड उठाएगा। वहीं राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू अस्पताल में भर्ती सभी 22 घायलों को छुट्टी दे दी गई है। बीस घायलों को पहले से ही छुट्टी दे दी गई थी। शेष दो को शनिवार को छुट्टी मिली। जीएमसी प्रशासन का कहना है कि सभी घायलों को स्थिर होने के बाद छुट्टी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।