Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघर्ष और लगन से ही मिलती है सफलता, इसके लिए कोई शार्टकट नहीं : राहुल वरुण

    By Jagran NewsEdited By: Lokesh Chandra Mishra
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 06:19 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। यहां काफी युवा ऐसे होंगे जिनमें टैलेंट तो है मगर मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने के कारण मुकाम हासिल नहीं कर पाते हैं। उनको बाखूबी इसलिए समझता हूं क्योंकि मैंने खुद भी मध्यमवर्गीय परिवार से निकल कर अपना रास्ता ढूंढा है।

    Hero Image
    राहुल मुकेश खन्ना के साथ शक्तिमान एक्टिंग इंस्टीट्यूट से भी जुड़े हुए हैं।

    जम्मू, जेएनएन : छोेटी सी उम्र में बालीवुड मीडिया और एक्टिंग की दुनिया में नाम कमा चुके राहुल वरुण जम्मू कश्मीर के बदले माहौल से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने फोन से बातचीत में बताया कि जम्मू कश्मीर के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। यहां काफी युवा ऐसे होंगे, जिनमें टैलेंट तो है, मगर मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने के कारण मुकाम हासिल नहीं कर पाते हैं। उनको बाखूबी इसलिए समझता हूं, क्योंकि मैंने खुद भी मध्यमवर्गीय परिवार से निकल कर अपना रास्ता ढूंढा है। ऐसे युवाओं से कहना चाहता हूं कि वह दिल से मेहनत करते रहें। हिम्मत नहीं हारें। एक दिन मंजिल जरूर मिल जाएगी। राहुल मुकेश खन्ना के साथ शक्तिमान एक्टिंग इंस्टीट्यूट से भी जुड़े हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 वर्षीय राहुल वरुण बिहार के मधुबनी जिला के रहने वाले हैं। आज उन्होंने अपना नाम और खुद की पहचान है। वह राहुल मिश्रा के नाम से भी जाना जाता है। बहुत कम समय में इन्होंने मुंबई में बालीवुड समाचार एजेंसी 'द फिल्मी चर्चा' की शुरुआत की और जनसंपर्क फर्म 'आरवी राइजिंग एंटरटेनमेंट' की स्थापना की है। राहुल वरुण अभिनेता के साथ ही साथ बालीवुड पत्रकार भी हैं। पत्रकारिता के साथ वे शौक से अभिनय भी करते हैं। 2020 में रिलीज हुई कामेडी फिल्म 'पगले आजम' में मोहित मल्होत्रा ​​​​के रूप में उन्होंने अभिनय किया था।

    राहुल वरुण को सफल समाचार एजेंसी बनाने के लिए मुंबई में हुए एक अवार्ड शो में राष्ट्रीय रत्न सम्मान से भी नवाजा गया। अभी हाल ही में अक्षय कुमार की नई फिल्म 'कटपुतली' के ट्रेलर लांच के दौरान अक्षय कुमार के साथ राहुल ने स्टेज शेयर भी किया। यह बड़ी उपलब्धि है। बालीवुड के तमाम दिग्गज अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के इंटरव्यू राहुल वरुण कर चुके हैं। वह मीडिया क्षेत्र में ही बुलंदी छूना चाहते हैं।

    बता दें कि अभी हाल ही में केसीएफ ने अवार्ड शो महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2022 के दूसरे सीजन का आयोजन किया था, जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों और क्षेत्रों के कई प्रसिद्ध लोगों को फाउंडेशन द्वारा पुरस्कृत गया। बालीवुड डायरेक्टर डा. कृष्णा चौहान ने मुंबई के अंधेरी में मेयर हाल में इस अवार्ड शो का आयोजन किया था, जिसमेें अभिनेता और एक्शन निर्देशक टीनू वर्मा, अभिजीत राणे, डा. परिन सोमानी, आरती नागपाल, संगीत निर्देशक दिलीप सेन और कामेडियन वीआइपी और एहसान कुरैशी जैसे कई प्रसिद्ध फिल्म उद्योग या टीवी दिग्गज इसमें शामिल थे, जिसमें राहुल वरुण को भी सम्मानित किया गया।

    कर्मभूमि से है प्यार, जन्म भूमि के लिए धड़कता है दिल

    राहुल वरुण ने कहा कि उनके पिता श्यामानंद मिश्रा छोटा सा व्यवसाय करते हैं और उनकी मां सुनीता देवी गृहिणी हैं। उनका दिल मधबुनी के लिए धड़कता है। भले ही मुंबई उनके लिए कर्मभूमि है और उससे प्यार भी है। पर जन्मभूमि के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। खासकर दीपावली और छठ में वह घर पहुंच ही जाते हैं और छठ पूजा का भरपूर आनंद लेते हैं। अपनी मिट्टी की अलग ही खुशबू होती है।