Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी, UT में अपना अस्तित्व बचाने में जुटी कांग्रेस; NC के साथ मिलकर लड़ सकती है चुनाव

    By Preeti GuptaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 05:13 PM (IST)

    Rahul Gandhi visit in Ladakh लद्दाख में कारगिल हिल काउंसिल चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के बिखरते कुनबे को बचाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी लद्दाख पहुंच गए हैं। राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के दौरान लेह में पार्टी नेताओं से बैठकें कर क्षेत्र में खोया आधार हासिल करने की रणनीति बनाएंगे। पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।

    Hero Image
    लद्दाख दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    लद्दाख, जागरण संवाददाता। Rahul Gandhi visit in Ladakh: लद्दाख में कारगिल हिल काउंसिल चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के बिखरते कुनबे को बचाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी लद्दाख पहुंच गए हैं। राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के दौरान लेह में पार्टी नेताओं से बैठकें कर क्षेत्र में खोया आधार हासिल करने की रणनीति बनाएंगे। कांग्रेस ने लद्दाख के क्षेत्रीय मुद्दों को जोरशोर से उठाकर लोगों का विश्वास हासिल करने की तैयारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लद्दाख कांग्रेस के नेताओं संग राहुल करेंगे बैठक

    ऐसे में लद्दाख कांग्रेस के नेताओं व क्षेत्र के युवाओं के साथ राहुल गांधी की औपचारिक बैठकें शुक्रवार को होंगी। राहुल गांधी के दोपहर एक बजे के करीब लेह पहुंचने पर लद्दाख कांग्रेस प्रधान रिगजिन जोरा, नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो यात्रा के झंडे लहराकर उनका स्वागत किया।

    लद्दाख में अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रही कांग्रेस

    कांग्रेस इस समय केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश में है। ऐसे हालात में लद्दाख के कारगिल हिल काउंसिल चुनाव से ठीक पहले जंस्कार से कांग्रेस के एग्जीक्यूटिव काउंसिलर पार्टी की पूरी इकाई के साथ भाजपा में शामिल होना से लद्दाख कांग्रेस को झटका लगा है। लद्दाख में वर्ष 2014 के बाद से भाजपा लगातर मजबूत हो रही है।

    क्यों लद्दाख पहुंचे राहुल

    लगातार दो बार संसदीय चुनाव जीतने वाली भाजपा ने पहली बार अपने लेह हिल काउंसिल बनाने के बाद अब कारगिल में भी हिल काउंसिल बनाने की तैयारी की है। इसके लिए भाजपा विपक्षी दलों में सेंध लगा रही है। ऐसे में लगातर दो बार संसदीय चुनाव हार चुकी कांग्रेस अब कारगिल हिल काउंसिल चुनाव में भी नेशनल कॉन्फ्रेंस की बैसाखी तलाश रही है।

    कारगिल हिल काउंसिल चुनाव व संसदीय चुनाव की रणनीतियां करेंगे तय

    पार्टी सूत्रों के अनुसार वीरवार शाम को लद्दाख कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने लेह के होटल ग्रेंड ड्रेगन में राहुल गांधी से भेंट कर उन्हें लद्दाख के मौजूद हालात, भाजपा द्वारा अपनाई जा रही रणनीति, जंस्कार में पार्टी कार्यकर्ताओं से उपजे हालात से अवगत करवाया है। ऐसे में यह तय है कि राहुल गांधी शुक्रवार को लेह में अपनी बैठकों के दौरान लद्दाख कांग्रेस को एकजुट होकर कारगिल हिल काउंसिल चुनाव व अगले वर्ष तय संसदीय चुनाव के लिए मजबूत होने के निर्देश देंगे।

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिल सकती है कांग्रेस

    इस दौरान इस पर चर्चा होगी कि कांग्रेस किस तरह से नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर कारगिल हिल काउंसिल चुनाव लड़ेगी। कारगिल हिल काउंसिल के लिए 9 सितंबर को 26 सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में दोनों पार्टियां अपने 13-13 उम्मीदवार उतार सकती हैं। इसी बीच जनाधार बढ़़ाने के लिए कांग्रेस लद्दाख को राज्य बनाने, संविधान के छठे शेडयूल को लद्दाख में प्रभावी बनाने के साथ क्षेत्र में बेरोजगार दूर करने के मुद्दों को तूल देगी। ये सभी लद्दाख लद्दाख अपेक्स बाडी व कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस द्वारा उठाए जा रहे हैं।

    युवाओं के साथ भी करेंगे बैठक

    ऐसे में लद्दाख में युवाओं को साथ मजबूत बनाने के कांग्रेस के अभियान के तहत राहुल गांधी शुक्रवार को क्षेत्र के युवाओं की आकाक्षाएं भी जानेंगे। राहुल गांधी शुक्रवार को लद्दाख कांग्रेस के नेताओं से बैठक करने के बाद शाम चार बजे के करीब क्षेत्र के युवाओं से मिलेंगे। राहुल गांधी लद्दाख के मुद्दे उठा रही लद्दाख अपेक्स बॉडी के नेताओं से भी मिल सकते हैं। इसके बाद वह लेह के स्पितुक में हो रही राजीव गांधी मेमोरियल फुटबाल मैच में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल होंगे।