Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladakh: आज दो दिन के लिए लद्दाख दौरे पर आ रहे राहुल गांधी, यहां जानें कार्यक्रम का शिड्यूल

    By kedar duttEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 04:21 AM (IST)

    Ladakh News कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी प्रदेश लद्दाख में कांग्रेस की तैयारियों को तेजी देने के लिए वीरवार को दो दिवसीय दौरे पर लेह आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jammu News: आज दो दिन के लिए लद्दाख दौरे पर आ रहे राहुल गांधी

    जम्मू, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी प्रदेश लद्दाख में कांग्रेस की तैयारियों को तेजी देने के लिए वीरवार को दो दिवसीय दौरे पर लेह आ रहे हैं। वह लद्दाख प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों से बैठक कर संसदीय चुनाव को ध्यान में रख कांग्रेस को मजबूत बनाने की रणनीति बनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के कई प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

    सुबह लेह एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं की से उनका स्वागत किया जाएगा। वह शाम को लेह में कांग्रेस नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे। लद्दाख के मौजूदा हालात व प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने की दिशा में हो रहे प्रयासों पर चर्चा करेंगे। कारगिल कांग्रेस के कई प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।

    जिला कांग्रेस कमेटी लेह के प्रधान रिगजिन ने बताया कि राहुल वीरवार व शुक्रवार को लेह में कांग्रेस की बैठकों को संबोधित करेंगे। लद्दाख के लोगों के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नही है कि लद्दाख दौरे के दौरान राहुल कारगिल जाएंगे जा नहीं। राहुल काफी समय से लद्दाख नहीं आए हैं।

    लद्दाख को राज्य बनाने की मांग

    इस समय लद्दाख में लद्दाख अपेक्स बॉडी व कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस संविधान के छठे शेड्यूल व लद्दाख को राज्य बनाने की मांग को लेकर मैदान में हैं। कांग्रेस गठजोड़ का हिस्सा है।

    इस वर्ष के आरंभ में लद्दाख अपेक्स बॉडी व कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के 65 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपने मुद्दों को लेकर राहुल से बैठक की थी। बैठक में राहुल ने विश्वास दिलाया था कि वह मौका मिलते ही लद्दाख आएंगे। राहुल के लद्दाख दौरे से क्षेत्र की सियासत गर्माना तय है।

    कारगिल हिल काउंसिल चुनाव होने हैं।

    अगले माह कारगिल हिल काउंसिल चुनाव होने वाला है। इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस व नेशनल कान्फ्रेंस ने गठजोड़ कर लिया है। ये दोनो पार्टियां मिलकर कारगिल में भाजपा को हिल काउंसिल से दूर रखने की कोशिश करेंगी।

    Union Territory Ladakh : लेह हिल काउंसिल गृहमंत्री के समक्ष उठाएगी लद्दाख को संवैधानिक सुरक्षा देने का मुद्दा