Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू के बागों की शान बढ़ाएगा बैंगनी रंग का अंबिका आम, पौधे तैयार कर रहा बागवानी विभाग, जानें इस आम की खासियत

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 01:23 PM (IST)

    जम्मू में बागवानी विभाग किसानों की आय बढ़ाने के लिए अंबिका आम के पौधे उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। मिश्रीवाला नर्सरी में अंबिका आम के पौधों पर अच्छी फसल आई है और जल्द ही किसानों को पौधे मिलेंगे। तीन साल में फल आने लगेंगे जिससे किसान अपनी आय बढ़ा सकेंगे। इसके साथ ही विभाग एवोकेडो फल भी उपलब्ध करा रहा है और विजयपुर में इसके पौधे लगाए गए हैं।

    Hero Image
    जम्मू के बागों में अंबिका आम किसानों की आय बढ़ाने की पहल।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। बेंगनी रंग का अंबिका आम जम्मू के बागों की शान बढ़ाने के लिए तैयार है। जम्मू के किसानों की आय बढ़ाने के लिए बागवानी विभाग ने किसानों को अंबिका आम उपलब्ध करवाने के लिए कमर कसी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू शहर के बाहरी मिश्रीवाला में बागवानी विभाग की नर्सरी इस समय अंबिका आम के पौधों पर अच्छी फसल आई है। इस समय बागवानी विभाग अंबिका आम के पौधे तैयार कर रहा है। जल्द उन्हें किसानों को उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वे इसकी बिक्री कर आय बढ़ा सकें।

    फिलहाल जम्मू के बाजार में अंबिका आम ने दस्तक नहीं दी है। लेकिन आने वाले तीन सालों में यह आम बाजार में दिखेगा।

    यह भी पढ़ें- बच्चे को किटाणु, विषाणु, और जीवाणु तीनों से बचाता है मां का दूध, जानिए स्तनपान क्यों है शिशुओं के लिए महत्वपूर्ण?

    आम के पौधे तैयार करने वाले बागवानी विभाग के केवल सिंह का कहना है कि अंबिका आम का ट्रायल कामयाब रहा है। पर इस बार अच्छी फसला हुई है। अगले माह में नए पौधे तैयार होने लगेंगे। उन्होंने बताया कि यह पौधा लगाने के तीन सालों में फल आने लगता है। 

    उन्होंने बताया कि बाग की यह खासियत है कि इसमें सभी पेड़ बौनी प्रजाति के है। इसलिए आम तोड़ने के लिए सीढ़ी की जरूरत नहीं पड़ती है इन पेड़ों पर लगे आम आराम से हाथों से तोड़े जा सकते हैं। इस आम की विशेषता यह है कि यह गूदादार और पतली गुठली वाले होते है। इसमें मुनाफा इसलिए है क्योंकि यह आम अन्य आमों से महंगा बिकता है। बैंगनी रंग के इस आम में खुशबू भी बहुत अच्छी आती है।

    जम्मू में आम का सीजन जुलाई महीने के पहले पखवाड़े में संपन्न होने लगता है। हमारी कोशिश है कि लेट वेरायटी वाले आमों से बिक्री के सीजन को बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि किसाना फजली, मल्लिका, चौसा जैसे लेट वेरायटी वाले आमों के पौधे लगाकर अपने भविष्य को बेहतर बनाएं।

    इसी बीच आम के साथ बागवानी विभाग जम्मू में किसानों को एवाेकेडो फल उपलब्ध करवाने के लिए भी काम कर रहा है। सांबा जिले के विजयपुर नर्सरी में बागवानी विभागों ने एवोकेडो पौधों का बाग लगाया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद पैदा करने वाली 25 किताबें बैन, लिस्ट में अरुंधति रॉय और एलजी नूरानी की पुस्तकें भी शामिल

    इन पौधों के कुछ साल के होने के बाद उनकी कटिंग तैयार कर नए पौधे तैयार करने के लिए प्रयास तेजी हो जाएंगे। विजयपुर नर्सरी के राजेन्द्र सिंह का कहना है कि कुछ समय पहले ही एवाेकेडो के पौधे लगाए गए हैं। किसानों में अच्छी वेरायटी के फलों की ओर रूझान बढ़ रहा है।

    वहीं अन्य प्रदेशों से पौधे मंगवाकर अपने बाग में लगवाने वाले डा कमल शर्मा का कहना है कि बागवानी विभाग को विदेश फल तैयार करने चाहिए। ये बाजार में महंगे बिकते हैं। उन्होंने बताया कि रेड पामर, रेड आइवरी जैसी अमेरिकी किस्मों के साथ-साथ लाल और पीले बनाना आम, थाईलैंड का चक्कापट आम भी देख में लगाए जा रहे हैं। बागवानी विभाग इन्हें भी जम्मू में तैयार करे।