Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जवानों ने अच्छा काम किया, आज मुझे न्याय मिला', तीन आतंकियों के ढेर पर बोलीं कृष्ण भट की पत्नी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 02:11 PM (IST)

    दिवंगत पूरन कृष्ण भट्ट की पत्नी ने कहा कि आज शोपियां में एक मुठभेड़ में उनके पति की हत्या में शामिल आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। हमें न्याय मिला है। ऐसा होना ही था क्योंकि उसने एक निर्दोष व्यक्ति को मार था। सुरक्षा बलों ने अच्छा काम किया।

    Hero Image
    दिवंगत पूरन कृष्ण भट्ट की पत्नी (फोटो एएनआइ)

    जम्मू और कश्मीर, एजेंसी। सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के मुंजमर्ग शोपियां में एक मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के हिट स्क्वाड द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरफ के तीन आतंकियों को मार गिराया। यह आतंकी कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या में  शामिल था, दिवंगत पूरन कृष्ण भट्ट की पत्नी ने कहा कि आज शोपियां में एक मुठभेड़ में उनके पति की हत्या में शामिल आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। हमें न्याय मिला है। ऐसा होना ही था, क्योंकि उसने एक निर्दोष व्यक्ति को मार था। सुरक्षा बलों ने अच्छा काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीरी हिंदु पूर्ण कृष्ण भट्ट की हत्या 13 अक्टूबर को चाैधरीगुंड शोपियां में उसके घर के बाहर ही हुई थी। तिल बहादुर समेत दो श्रमिक बीते नवंबर के पहले सप्ताह में अनंतनाग में एक स्कूल परिसर के बाहर आतंकी हमले में जख्मी हुए थे। बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान तिल बहादुर की मौत हो गई थी।

    मिली जानकारी के अनुसार,पुलिस को सोमवार की देर रात गए पता चला था कि स्वचालित हथियारों से लैस तीन आतंकी मुंजमर्ग शोपियां में अपने किसी संपर्क सूत्र से मिलने आए हैं। पुलिस ने उसी समय सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर तीनों आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया।

    आधी रात के बाद जवानों ने गांव की घेराबंदी करते हुए आने जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए। इसके बाद आज तड़के नमाज की पहली अजान के साथ ही सुरक्षाबलों ने अपना तलाशी अभियान शुरु किया। तलाशी लेते हुए जवानों जैसे ही गांव में आगे बढ़ रहे थे तो एक जगह छिपे आतंकियों ने उन्हें देखते ही फायर शुरु कर दिया। आतंकियों का मकसद जवानों की घेराबंदी तोड़ भाग निकलना था। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और मुठभेड़ शुरु हो गई। आतंकियों को जवानों ने एक बार नहीं कई बार सरेंडर के लिए भी कहा,लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी। सुबह साढ़े पांच बजे के करीब शुरु हुई यह मुठभेड़ लगभग दो घंटे चली।

    आतंकियों की तरफ से फायरिंग बंद होने पर जवानों ने आगे बढ़कर तलाशी ली तो उन्हें वहां गोलियों से छलनी तीन आतंकियों के शव मिले।

    यह भी पढ़ें- टीआरएफ ने छह और कश्मीरी हिंदुओं की सूची जारी कर दी हत्या की धमकी, पुलिस ने लोगों की सुरक्षा बढ़ाई

    यह भी पढ़ें- जम्मू के 50 हजार घरों में बनेगी बिजली, आवासीय भवनों पर लगेंगे 200 मेगावाट ग्रिड टाइड रूफटाप सौर ऊर्जा संयंत्र