Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: 128 मवेशियों को पुलिस ने तस्करों से करवाया मुक्त, 10 लोग हिरासत में; 12 वाहन किए गए जब्त

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 12:39 PM (IST)

    नगरोटा पुलिस ने मवेशी तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए 128 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 12 वाहनों को जब्त किया गया और 10 लोगों को हिरासत में लिया है जबकि अन्य तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए। बता दें कि मवेशियों को तस्करी कर उन्हें जम्मू से कश्मीर ले जाया जा रहा था।

    Hero Image
    128 मवेशियों को पुलिस ने तस्करों से करवाया मुक्त (फाइल फोटो)

    जम्मू, जागरण संवाददाता। Jammu Cattle Smuggling News नगरोटा पुलिस ने मवेशी तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए 128 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया। पुलिस कार्रवाई के दौरान 12 वाहनों को जब्त किया गया, जिनमें मवेशियों को तस्करी कर उन्हें जम्मू से कश्मीर ले जाया जा रहा था। इस दौरान सात वाहन चालकों समेत दस लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जबकि अन्य तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीपीओ नगरोटा आकाश कोहली के अनुसार किसी भी ट्रक चालक के पास मवेशियों को ले जाने के लिए जिला आयुक्त जम्मू का आदेश नहीं था। फरार हुए चालकों की पहचान कर उनकी धर पकड़ की जा रही है।

    पलिस ने मामला किया दर्ज

    नगरोटा पुलिस थाने में मवेशियों से क्रूरता करने और जिला आयुक्त के आदेश का पालन ना करने का मामला दर्ज किया। मवेशी तस्करी की सूचना पर बुधवार वीरवार की मध्य रात्रि को सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) नगरोटा आकाश कोहली की देखरेख में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के टीसीपी और बन टोल प्लाजा पर दो विशेष नाके स्थापित किए गए।

    इन वाहनों से पकड़े गए मवेशी

    नाके से गुजर रहे से गुजर रहे ट्रक नंबर जेके03ई-4537 को जांच के लिए रोका और इसमें 11 मवेशी लदे हुए थे। पुलिस ने ट्रक के चालक मुजम्मिल रशीद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी पंपोर पुलवामा, कश्मीर को हिरासत में ले लिया। वहीं एक अन्य ट्रक नंबर जेके02एजे-1517 से जांच के दौरान 11 मवेशी बरामद हुए। जिन्हें तस्करी कर जम्मू से घाटी ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक नवाज शरीफ पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी शेरगुंड, अनंतनाग को पकड़ लिया गया।

    ट्रक नंबर जेके19-2834 में से 12 मवेशी बरामद हुए। उसके चालक निसार हुसैन पुत्र नजीर अहमद निवासी बग्गर रामगढ़ जिला डोडा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इनके अलावा ट्रक नंबर जेके14सी-8377 की तलाशी के दौरान उस में से 12 मवेशी लदे हुए थे। इस ट्रक के चालक अनवर हुसैन पुत्र अब्दुल गनी निवासी खानपुर नगरोटा और उसके सहयोगी रियाज अहमद पुत्र अब्दुल गनी निवासी रामबन और मुदासिर पुत्र गुलाम नबी निवासी मानसर को हिरासत में लिया गया।

    ये भी पढे़ं:- दिल्ली के बाद जम्मू में भी कुत्तों का आतंक, 12 हजार लोगों को बनाया शिकार; कई की हो गई मौत

    बन टोल प्लाजा नाके पर भी रोके गए ट्रक नंबर जेके02एक्यू-2615 में 12 मवेशी लदे हुए थे। इन्हें चालक शाह दीन पुत्र निजाम दीन निवासी बबलियाना गाडीगढ़, जम्मू और सहयोगी मोहम्मद सादिक पुत्र अब्दुल रशीद निवासी बबलियाना गाडीगढ़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

    बलेरो गाड़ी नंबर जेके14ई- 6111 से भी 4 मवेशी बरामद किए गए। वाहन के चालक मोहम्मद मुनीर पुत्र शराफ दीन निवासी उधमपुर और सहयोगी मोहम्मद मंशा पुत्र फरीद अहमद निवासी उधमपुर को पकड़ लिया गया। ट्रक नंबर जेके02एएल-4867 जिसमें 09 मवेशी भरे हुए थे के चालक अरशद पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी रियासी को दबोच लिया गया।

    इन वाहनों के चालक भाग निकले

    एक अन्य ट्रक नंबर जेके02एजी-8638 में से 12 मवेशी (01 मृत ) बरामद हुए। वाहन का चालक मौके से भाग निकला। ट्रक नंबर जेके02डीए-9288 में 10 मवेशी मिले। इस वाहन का चालक भी मौके से भाग निकला। ट्रक नंबर जेके14ए-6597 में 10 मवेशी (01 मृत ) बरामद हुए। इसका भी चालक भाग निकला।

    नाके पर रोके गए ट्रक नंबर जेके02एयू-4456 जिसमें 13 मवेशी बरामद हुए को पुलिस ने जब्त कर लिया। इस वाहन का चालक भी मौके से भाग गया। ट्रक नंबर जेके14बी-1095 की तलाशी के दौरान उस में से 12 मवेशी बरामद हुए। इस ट्रक का चालक भी भागने में कामयाब हो गया।

    ये भी पढ़ें:- एक अक्टूबर को जम्मू के 75 वार्डों में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान, डेढ़ लाख लोग होंगे भागीरदार