Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के शाम छह बजे के बाद सफर करने पर लगी रोक, ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवाइजरी

    By Jagran NewsEdited By: Gurpreet Cheema
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 11:27 AM (IST)

    अमरनाथ यात्रा के बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि श्रद्धालु व पर्यटक कश्मीर घाटी में सुब ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमरनाथ यात्रा के बीच सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।

    जम्मू, जागरण संवाददाता। Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक विभाग ने कश्मीर घाटी में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के शाम छह बजे के बाद सफर करने पर रोक लगा दी है। ट्रैफिक विभाग ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि श्रद्धालु व पर्यटक कश्मीर घाटी में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक के बीच ही सफर करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवाइजरी में कहा गया है कि श्रद्धालु-पर्यटक इसी समय अवधि के अनुसार अपने सफर की योजना बनाएं ताकि समय रहते अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। आइजीपी ट्रैफिक भीम सेन टूटी की ओर से जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर शाम छह बजे के बाद कोई भी वाहन नजर आता है तो संबंधित पुलिस, ट्रैफिक पुलिस उस वाहन को निकट के आधार शिविर में ले जाए। इसी तरह एडवाइजरी में कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किए गए है।

    दोपहर चार बजे के बाद किसी भी यात्री वाहन को नवयुग टनल से कश्मीर की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। दोपहर तीन बजे के बाद पहलगाम व सोनामर्ग से कोई वाहन जम्मू या श्रीनगर नहीं आ सकता और शाम पांच बजे के बाद गुलमर्ग से किसी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी।

    जम्मू से श्रद्धालुओं-पर्यटकों के जाने का समय किया गया निर्धारित

    इसी तरह जम्मू से भी श्रद्धालुओं-पर्यटकों के जाने का समय निर्धारित किया गया है। एडवाइजरी के अनुसार, जम्मू से रात 12 बजे के बाद, ऊधमपुर से एक बजे के बाद, चंद्रकोट से दो बजे के बाद, तीन बजे के बाद बनिहाल से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। एडवाइजरी के मुताबिक, दोपहर चार बजे के बाद किसी वाहन को नवयुग टनल से कश्मीर और मीर बाजार से अनंतनाग की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।

    आइजीपी ने दिए कड़े निर्देश

    अनंतनाग जाने वाले वाहनों को दोपहर साढ़े तीन बजे तक पंथा चौक पार करना होगा। बालटाल से जम्मू आने वाले श्रद्धालुओं को चार बजे से पहले वहां से निकलना होगा और दोपहर 12 बजे से पहले बनिहाल पार करना होगा। आइजीपी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस एडवाइजरी का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए है।