Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra: सुरक्षा प्रबंधों से आवाजाही में हो रही दिक्कत दो दिन में होगी दूर, उपराज्यपाल कर रहे निगरानी

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 05:30 AM (IST)

    Amarnath Yatra विभिन्न रूटों पर वाहनों के आवागमन को युक्तिसंगत बनाया जा रहा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस विषय में संबधित कार्ययोजना के कार्यान्वयन की ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमरेश्वर धाम तीर्थयात्रा के मद्देनजर किए सुरक्षा प्रबंधों के कारण आवाजाही में हो रही दिक्कत दो दिन में दूर होगी।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: श्री अमरेश्वर धाम की तीर्थयात्रा के मद्देनजर किए गए सुरक्षा प्रबंधों के कारण पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों की आवाजाही में हो रही दिक्कत अगले दो दिनों में दूर हो जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक प्रबंधन में आवश्यक सुधार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराज्यपाल कर रहे निगरानी

    विभिन्न रूटों पर वाहनों के आवागमन को युक्तिसंगत बनाया जा रहा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा खुद इस विषय में संबधित कार्ययोजना के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहे हैं। श्री अमरेश्वर धाम की तीर्थयात्रा और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने श्रद्धालुओं व कश्मीर घूमने वाले पर्यटकों की वाहनों की आवाजाही के लिए समय सारिणी निर्धारित की है।

    इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर सुरक्षाबलों की पढ़ताल चौकियां व नाके भी स्थापित किए गए हैं। इससे कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और कई बार स्थानीय लोगों को भी सुरक्षाबल आगे नहीं जाने देते। इससे कई बार आम लोगों के लिए ही प्रशासन के लिए भी असहज स्थिति पैदा हो जाती है।

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा श्री अमरेश्वर धाम की तीर्थयात्रा के दौरान पर्यटकों व स्थानीय लोगों के ट्रैफिक प्रबंधन से संबधित दिक्कतों को अगले दो दो दिन में पूरी तरह हल कर लिया जाएगा। इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को कम से कम दिक्कत हो।

    वीआईपी मूवमेंट को भी यथासंभव सामान्य बनाया जा रहा है। उन्होंरने कहा कि बहुत से श्रद्धालु कश्मीर पहली बार आ रहे हैंं और उन्हें यहां वाहनों की आवाजाही के लिए निर्धारित समय सारिणी का पता नहीं है, इसके अलावा सुरक्षाबलों द्वारा भी उनहें जांच के लिए रोका जाता है,जिससे कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होती है।

    इससे निपटने के लिए एक प्रभावी कार्यायोजना तैयार की गई है,जिसे अगले दो दिनों में पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।

    स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण प्राथमिकताः मनोज सिन्हा

    उन्होंने श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा पूरे यात्रा मार्ग पर चार हजार के करीब स्वास्थ्यकर्मी लगाए गए हैं । यात्रा मार्ग पर कचरे को लगातार जमा कर वैज्ञानिक तरीके से ठिकाने लगाया जा रहा है।