Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: बुजुर्ग को थार से रौंदने वाला गिरफ्तार, रिश्तेदार के यहां छुपा था छात्र; पीड़ित की हालत गंभीर

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 03:40 PM (IST)

    जम्मू के गांधी नगर में थार जीप से बुजुर्ग को कुचलने के मामले में इंजीनियरिंग छात्र मनन आनंद को गिरफ्तार किया गया है। वह आरएसपुरा सेक्टर में अपने रिश्तेदार के घर छिपा था। पुलिस रिश्तेदार की भूमिका की जांच कर रही है। आरोपी ने पहले बुजुर्ग को टक्कर मारी और फिर कुचलने की कोशिश की। घटना के बाद गाड़ी का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है।

    Hero Image
    बुजुर्ग को थार से रौंदने वाला छात्र गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू के गांधी नगर के ग्रीन बेल्ट इलाके में बुजुर्ग को थार से रौंदने के मामले में पुलिस ने आरोपित इंजीनियरिंग छात्र मनन आनंद निवासी नानक नगर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक आरएसपुरा सेक्टर के एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस आरोपित के रिश्तेदार की भूमिका की जांच कर रही है। गांधी नगर पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार कर थाने में ले आई। एसपी सिटी साउथ अजय शर्मा ने मनन आनंद की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए उससे पूछताछ किए जाने की बात बताई।

    आरोप है कि मनन आनंद पहले बुजुर्ग कमल कांत दत्ता को तेज रफ्तार थार से टक्कर मारी और फिर जानबूझकर वाहन को रिवर्स कर बुजुर्ग को रौंदने की कोशिश की थी। घटना के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस पर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर दबाव बना। वारदात के दो दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    वहीं, इस मामले में आरटीओ जम्मू जसमित सिंह ने वारदात में इस्तेमाल थार कार की आरसी (पंजीकरण प्रमाणपत्र) को निलंबित कर वाहन को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। आरटीओ जम्मू जसमीत सिंह ने पुष्टि की कि वाहन चालक के पास लाइसेंस नहीं था जो एक बड़ी लापरवाही है।

    कमल कांत दत्ता की हालत गंभीर, चंडीगढ़ ले गया परिवार इस घटना में घायल हुए 65 वर्षीय व्यापारी कमल कांत दत्ता की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

    उन्हें जीएमसी अस्पताल से शिफ्ट कर परिवार के सदस्य चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में ले गए। कमल कांत को जब चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था तो उनकी बेटी भावुक हो गई और आरोपित मनन आनंद पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।