जिला डोडा में भीड़-भाड़ पर प्रतिबंध रहेगा जारी, सोमवार से खोल दिए जाएंगे सभी स्कूल, डीसी ने दी जानकारी
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शांति लौट रही है कुछ पाबंदियों के साथ बाजार खुले और लोगों ने खरीदारी की। डीसी डोडा हरविंदर सिंह ने भीड़ पर प्रतिबंध जारी रखने की घोषणा की है। हालात सामान्य रहे और सेफ्टी ऑडिट पूरा हुआ तो सोमवार से स्कूल खुलने की उम्मीद है।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा में अब धीरे-धीरे शांति लौटने लगी है। कुछ पाबंदियों के बाद आज दिन में दी गई ढील में बाजार भी खुले और लोगों ने खरीददारी भी की। इस दौरान किसी भी तरह का प्रदर्शन नहीं हुआ।
जिसके बाद डीसी डोडा हरविंदर सिंह ने घोषणा की कि जिले भर में भीड़-भाड़ पर प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेंगे। यही हालात इसी तरह शांतिपूर्ण रहे और रविवार तक सेफ्टी ऑडिट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई तो सोमवार से स्कूल खुलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- एनसीबी ने श्रीनगर में किया बड़े नशा तस्कर नेटवर्क का भंडाफोड़, 10 किलोग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डीसी हरविंदर सिंह ने कहा कि धारा 163 के तहत प्रतिबंध, जो पांच से छह से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर रोक लगाते हैं, पूरे जिले में जारी रहेंगे।
उन्होंने यह स्पष्ट संदेश दिया कि लोग केवल आवश्यक सामान खरीदने के लिए ही बाहर निकलें और घर लौट जाएं। अनावश्यक रूप से इकट्ठा होने से बचें। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे कानून की अवहेलना माना जाएगा।
स्कूलों के फिर से खुलने पर उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने पहले बताया था कि स्कूलों में सेफ्टी ऑडिट चल रहा है। भारी बारिश से स्कूलों की इमारतों को काफी नुकसान हुआ है। हर संस्थान का निरीक्षण करना ज़रूरी था। ये निरीक्षण कल शाम तक पूरे हो जाएंगे। सोमवार से हम बच्चों को सुरक्षित रूप से स्कूल जाते हुए देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें- जम्मू में सब्जी की खेती पर संकट: सब्जियों की पूर्ति करने वाले खेत बने रेगिस्तान, कीमतें बढ़ सकती हैं
डीसी ने फर्जी खबरों के प्रति भी आगाह किया। उन्होंने कहा कि हमें गलत सूचनाएं फैलाए जाने की जानकारी मिल रही है। मैं सभी से, खासकर अभिभावकों से अपील करता हूं कि वे बच्चों को झूठी खबरों पर ध्यान न देने के लिए कहें।
डीसी ने कहा कि डोडा में शांति बनी हुई है और लोगों ने पूरा सहयोग किया है। हमें बाहर फैलाई जा रही झूठी खबरों के प्रति सतर्क रहना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।