Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उकसाने के लिए LoC पर गोलीबारी कर रहा पाकिस्तान, मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना भी तैयार

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 10:36 PM (IST)

    पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान भारतीय सेना को उकसाने के लिए नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। उड़ी और कुपवाड़ा सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस कारण गोलीबारी से किसी नुकसान की खबर नहीं है। भारतीय सेना कड़ी चौकसी बरत रही है और किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

    Hero Image
    नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की उकसाने वाली हरकत (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। पहलगाम के आतंकी हमले से उपजे हालात में पाकिस्तान भारतीय सेना को उकसाने के लिए नियंत्रण रेखा से सटे भारतीय इलाकों में लगातार गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने 26-27 अप्रैल की मध्य रात्रि को कश्मीर के उड़ी व कुपवाड़ा के तुतमारी गली व रामपुर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों के साथ गोलीबारी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के अधिकारियों के अनुसार भारतीय सैनिकों ने सीमा पार से की जा रही इस गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया। पाकिस्तान द्वारा की गई इस अकारण गोलीबारी में कोई नुकसान होने की कोई सूचना नही है।

    कड़ी चौकसी बरत रही है भारतीय सेना

    भारतीय सेना इस समय नियंत्रण रेखा पर किसी भी प्रकार के हालात का सामना करने के लिए कड़ी चौकसी बरत रही है। सीमा पार होने वाली हर हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है। पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान की शह पर हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है।

    ऐसे में पाकिस्तानी सेना देश विरोधी तत्वों का हौसला बढ़ाने के लिए गोलीबारी कर रही है। पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान सेना की ओर से नियंत्रण रेखा के कुछ हिस्सों पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है।

    मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है भारतीय सेना

    पाकिस्तान ने कड़े तेवर दिखाने के लिए सीमा पार सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है। उसके मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है। इस समय जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल व नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में उच्चतम स्तर की सर्तकता बरत रहे जवान सीमा पार से होने वाली किसी भी प्रकार की हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं।

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: बडगाम में दो आतंकी गिरफ्तार, आतंकवादी संगठन के थे सक्रिय सदस्य; पुलिस ने आमलोगों से की ये अपील

    ये भी पढ़ें- J&K News: किश्तवाड़ में सेना की वर्दी की सिलाई और बिक्री पर रोक, पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला