Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं सुधर रहा पाकिस्तान! लगातार 11वें दिन भी किया सीजफायर का उल्लंघन; भारतीय सैनिकों ने सिखाया सबक

    Updated: Mon, 05 May 2025 08:27 AM (IST)

    पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में नियंत्रण रेखा के पास आठ अग्रिम सेक्टरों में बिना उकसावे के फिर से गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की। यह घटना पहलगाम में आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद बढ़े तनाव के बीच हुई है। बता दें कि भारत ने पहले ही सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है।

    Hero Image
    LoC पर पाकिस्तान लगातार 11 दिन से गोलीबारी कर रहा है। फाइल फोटो

    पीटीआई, जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में नियंत्रण रेखा के पास आठ अग्रिम सेक्टरों में बिना उकसावे के गोलीबारी की, संघर्ष विराम समझौतों का उल्लंघन किया और भारतीय सैनिकों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच बढ़े तनाव के बीच नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के गोलीबारी की यह लगातार 11वीं रात है।

    भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 4 और 5 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने तुरंत और आनुपातिक रूप से जवाब दिया।

    यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर पाकिस्तान की गुस्ताखी, LoC से सटे 5 जिलों में की गोलीबारी; भारतीय सेना दे रही करारा जवाब

    पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू क्षेत्र में पीर पंजाल पर्वतमाला के दक्षिण में पांच सीमावर्ती जिलों जम्मू, राजौरी और पुंछ तथा कश्मीर घाटी में बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों में रात भर गोलीबारी की।

    पहले कुपवाड़ा और बारामूला में LoC पर पाक ने की गोलीबारी

    शुरू में उत्तरी कश्मीर केकुपवाड़ा और बारामूला जिलों में नियंत्रण रेखा पर कई चौकियों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई, जिसके बाद पाकिस्तान ने तेजी से पुंछ सेक्टर और उसके बाद जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन का विस्तार किया।

    इसके बाद राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कई चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। इसके बाद, गोलीबारी जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परगवाल सेक्टर तक फैल गई।

    पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन इस तथ्य के बावजूद हुआ कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) ने 29 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की अकारण गोलीबारी के बीच हॉटलाइन पर बात की थी। इस दौरान भारत ने आदान-प्रदान के दौरान अकारण गोलीबारी के बारे में पाकिस्तान को आगाह किया था।

    भारत ने सिंधु जल समझौते को कर दिया था निलंबित

    24 अप्रैल की रात से, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तानी सैनिक कश्मीर घाटी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ विभिन्न स्थानों पर अकारण गोलीबारी कर रहे हैं।

    24 अप्रैल को, पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को अवरुद्ध कर दिया, वाघा सीमा क्रॉसिंग को बंद कर दिया, भारत के साथ सभी व्यापार को निलंबित कर दिया, और कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के लिए निर्धारित पानी को मोड़ने का कोई भी प्रयास 'युद्ध की कार्रवाई' माना जाएगा।

    यह भी पढ़ें- LoC पर रात में ही पाकिस्तान क्यों करता है गोलीबारी? बॉर्डर के पास रहने वालों ने बताए कारण; क्या है पड़ोसी मुल्क का अगला कदम

    comedy show banner
    comedy show banner