Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: पीर पंजाल क्षेत्र से सेना के नौ में से 7 स्ट्राइक, कई आतंकी ढांचे हुए तबाह

    Updated: Tue, 20 May 2025 11:34 PM (IST)

    भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेंज में नियंत्रण रेखा पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। सेना ने नौ में से सात हमलों में कई आतंकी संगठनों के ढांचों को ध्वस्त कर दिया जिससे उन्हें भारी क्षति हुई। सेना के अनुसार इन हमलों का उद्देश्य आतंकी ढांचे को समाप्त करना था।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    पीटीआई, जम्मू। ऑपरेशन सिंदूर की रणनीतिक कार्रवाई से आतंकी ढांचे को बड़ा आघात पहुंचा है। भारतीय सेना ने नौ में से सात सटीक हमले जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी हिस्सों से किए जिससे सीमा पार कई आतंकी संगठनों के ढांचों को ध्वस्त किया गया। यह जानकारी सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी। उनके अनुसार भारतीय सेना के प्रहार से पाकिस्तानी सेना का मनोबल गिरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलों का मकसद था आतंकी ढांचे को समाप्त करना

    सेना अधिकारी ने बताया, 'हम पूरी तरह से तैयार हैं। नियंत्रण रेखा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी सेना हाई अलर्ट पर है। अगर दुश्मन कोई दुस्साहस करता है, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा, वह भी उनकी ही जमीन पर। हमारे सैनिकों का मनोबल ऊंचा है। वे सीमा पर सतर्कता बनाए हुए हैं।' हमलों का मकसद आतंकी ढांचे को जड़ से समाप्त करना था, जो सफलतापूर्वक किया गया।

    उन्होंने कहा कि हमने कोई नागरिक क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया, जबकि पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में आम नागरिक इलाकों पर कई हमले किए। जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की कई सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर करीब 50 दुश्मन सैनिकों को मार गिराया।

    पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई रही नाकाम

    पाकिस्तान ने हमलों के जवाब में 8, 9 और 10 मई को भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा। पाकिस्तनी सेना ने ड्रोन, मिसाइल और तोपखाने से कई जगहों को निशाना बनाया, लेकिन हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।

    उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना ने डिवीजन मुख्यालय और दो ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन वे भी असफल रहे। पाकिस्तान की 'प्राक्सी वॉर' का जवाब सेना अधिकारी ने कहा, 'हमने केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया।'

    ये भी पढ़ें- 'जहां चाकू की जरूरत थी वहां आपने तलवार निकाल दी', महबूबा मुफ्ती ने Operation Sindoor पर उठाए सवाल