Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे भारत एक्सप्रेस से वैष्णो देवी स्टेशन पहुंचे उमर अब्दुल्ला, CM ने खिड़की से बनाया खूबसूरत वादियों का VIDEO

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 19 Jun 2025 03:16 PM (IST)

    Kashmir Vande Bharat Express छह जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। आज सीएम उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर से वैष्णो देवी कटड़ा के बीच यात्रा की। इस बीच उन्होंने सफर की वीडियो बनाई और तस्वीरें भी लीं।

    Hero Image
    उमर अब्दुल्ला श्रीनगर से वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन पहुंचे (सोशल मीडिया फोटो)

    पीटीआई, जम्मू। Kashmir Vande Bharat: श्रीनगर तक ट्रेन की कनेक्टिविटी के बाद जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिला है। पीएम मोदी ने छह जून को कश्मीर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई दी। जिसके बाद घाटी में पर्यटन को एक बार फिर बढ़ावा मिला है। आगामी 25 जून तक सभी सीटें फुल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और उनके पिता डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने वंदे भारत एक्सप्रेस से श्रीनगर से कटड़ा तक के बीच यात्रा की। इस बीच कटड़ा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

    देखें फोटोज़...

    फारूक अब्दुल्ला ने 10 जून को की थी यात्रा

    अधिकारियों ने बताया कि उमर, एनसी प्रमुख और उनके सलाहकार नासिर असलम वानी के साथ आज सुबह कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। 10 जून को फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर से कटरा तक ट्रेन से अपनी पहली यात्रा की और कहा कि वह यह देखकर अभिभूत हैं कि कश्मीर आखिरकार देश के रेल नेटवर्क से जुड़ गया है।

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन का दौरा करने के बाद श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया।

    कितना है वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया?

    आइआरटीसी के अनुसार सुबह की पारी में चेयरकार का किराया 715 रुपये रहेगा और दोपहर की पारी में यह किराया 660 रुपये रहेगा। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में यह क्रमश. 1320 और 1270 रुपये रहेगा। मंगलवार को कटड़ा से सुबह की ट्रेन रवाना नहीं होगी और बुधवार को दोपहर की ट्रेन नहीं जाएगी। 

    वंदे भारत का संचालन वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से होता है। इस बीच ट्रेन का एक ही जगह बनिहाल पर ही स्टॉपेज होता है। जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस श्रीनगर रुकती है। ट्रेन कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर तक पहुंचने में करीब ढाई घंटे का समय लेती है।