Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: अब रुकेगा मरीजों का गैर जरूरी रेफरल, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग टीम हुई सक्रिय; अस्पतालों में रात के समय दौरा करने के निर्देश

    By rohit jandiyalEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 02:03 PM (IST)

    Jammu Kashmir News स्वास्थ्य निदेशक कश्मीर ने सभी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा अधीक्षकों से रात के समय अपने अधीनस्थ आने वाले अस्पतालों में रात के समय दौरे करने को कहा ताकि किसी भी मरीज को बिना कारण तृतीयक देखभाल केंद्रों में रेफर न किया जाए। उन्होंने रेफर किए जाने वाले मरीजों की सूची भी भेजने को कहा। तृतीयक देखभाल केंद्रों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।

    Hero Image
    अस्पतालों में रात के समय दौरा करने के निर्देश

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक मरीजों के गैर जरूरी रेफरल को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया।

    स्वास्थ्य निदेशक कश्मीर ने सभी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा अधीक्षकों से रात के समय अपने अधीनस्थ आने वाले अस्पतालों में रात के समय दौरे करने को कहा ताकि किसी भी मरीज को बिना कारण तृतीयक देखभाल केंद्रों में रेफर न किया जाए। उन्होंने रेफर किए जाने वाले मरीजों की सूची भी भेजने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरीज को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेजों में कर देते हैं रेफर

    कश्मीर में प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों से लेकर उप जिला व जिला अस्पतालों तक पर आरोप लगते हैं कि वे बिना किसी कारण ही मरीज को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेजों में रेफर कर देते हैं। इसकी शिकायतें मुख्य सचिव के पास भी हुई। मुख्य सचिव ने इस पर स्वास्थ्य निदेशक को गैर जरूरी रेफरल रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद अब स्वास्थ्य निदेशक ने सभी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: लद्दाख में पूर्व सैनिकों की सुध ले रही सेना, लेह और कारगिल में हल की जा रही पूर्व सैनिकों की समस्याएं

    केंद्रों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही

    स्वास्थ्य निदेशक द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि तृतीयक देखभाल केंद्रों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसका कारण अन्य अस्पतालों से मरीजों को बिना कारण रेफर करना है। इसे रोकने के लिए संबंधित अधिकारी अस्पतालों का रात के समय राउंड करें। अधिकारी यह जानकारी लें कि मरीज को क्यों मेडिकल कालेज में रेफर किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: आतंकवादी संगठनों में लोगों की भर्ती करना आतंकी कृत्य, पुलिस महानिदेशक स्वैन ने दी अपराधियों को चेतावनी

    सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि हर पखवाड़े हर अस्पताल से रेफर किए जाने वाले मरीजों की सूची और रेफर करने के कारणों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देती रिपोर्ट स्वास्थ्य निदेशक को भेजी जाए। इसके बाद अब अधिकारियों ने रात के समय दौरे करना शुरू भी कर दिए हैं। जम्मू संभाग में भी कई बार उप जिला और जिला अस्पतालों से बिना कारण मरीजों को रेफर करने की शिकायतें दर्ज हुई हैं।