Jammu Kashmir News: लद्दाख में पूर्व सैनिकों की सुध ले रही सेना, लेह और कारगिल में हल की जा रही पूर्व सैनिकों की समस्याएं
लेह व कारगिल में इस समय सेना की ओर से पूर्व सैनिकों व वीर नारियों की सुध लेने के लिए आउट रीच कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस सिले में सेना ने लेह में पूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी बेहतरी की लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। लेह सब एरिया के जीओसी इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहे।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। भारतीय सेना केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दूरदराज इलाकों में पूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर उनका मनोबल बढ़ा रही है। प्रदेश के लेह व कारगिल जिलों में इस समय सेना की ओर से पूर्व सैनिकों व वीर नारियों की सुध लेने के लिए आउट रीच कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
इसमें सेना ने लेह में पूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी बेहतरी की लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। लेह सब एरिया के जीओसी इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुश्किलों को दूर करने के लिए दिया जाएगा हर संभव सहयोग
कार्यक्रम में जीओसी ने पूर्व सैनिकों से बातचीत करने के लिए देश सेवा में दिए गए योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सेना की ओर से पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों की मुश्किलों को दूर करने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Rajouri News: कभी बूंद-बूंद को तरसता था, अब साल भर बरसती हैं खुशियां; जल संरक्षण से बदलाव की मिसाल बन गया है यह गांव
इस मौके पर मौजूद प्रदेश सैनिक बोर्ड के अधिकारियों ने पूर्व सैनिको, वीर नारियों व उनके परिवारों के कल्याण के दिशा में उठाए जा रहे कदकों के बारे में जानकारी दी। कैंप के दौरान पूर्व सैनिकों व वीर नारियों के पेंशन संबंधी मसलों का हल करने की दिशा में भी कार्रवाई की गई।
बटालियन स्तर पर की जा रही पूर्व सैनिक रैलियां
पूर्व सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए लद्दाख में बटालियन स्तर पर पूर्व सैनिक रैलियां की जा रही हैं। लेह के साथ कारगिल में ऐसे कार्यक्रम पूर्व सैनिकों से बेहतर समन्वय बनाने की दिशा में सेना का एक प्रयास है। ऐसे कार्यक्रमों के दौरान उन पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया जा रहा है जो अपने सेवा काल के दौरान चीन, पाकिस्तान से लड़े गए युद्धों में दुश्मन से लोहा ले चुके हैं।
वहीं लद्दाख प्रशासन भी सेना के साथ मिलकर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। ऐसे में हाल ही में पूर्व सैनिकों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान पूर्व सैनिकों को जानकारी दी गई कि वे किस तरह से काैशल विकास से आर्थिक रूप से सशक्त होने के साथ साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।