Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Onion Price Today: खुशखबरी! औंधे मुंह गिरेंगे प्याज के दाम, सब्जी मंडी में अब इतना रहेगा भाव

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 07:00 AM (IST)

    तकरीबन दस दिनों तक अपने तेवर दिखाने वाले प्याज के अब गिरने का समय है। मंडी में दो ही दिन में प्याज 5 रुपये लुढ़क गया है। सप्ताह भर पहले प्याज का थोक दाम 50 रुपये था जोकि गिरकर अब 35 रुपये आ गया है और आने वाले दिनों में इसके और तेजी से लुढ़ने के आसार हैं। जल्दी ही लोगों को सामान्य दाम पर प्याज उपलब्ध हो सकेगा।

    Hero Image
    अब आसमान चढ़े प्याज के नीचे आने का समय

    जम्मू, जागरण संवाददाता। तकरीबन दस दिनों तक अपने तेवर दिखाने वाले प्याज के अब गिरने का समय है। मंडी में दो ही दिन में प्याज 5 रुपये लुढ़क गया है। सप्ताह भर पहले प्याज का थोक दाम 50 रुपये था, जोकि गिरकर अब 35 रुपये आ गया है और आने वाले दिनों में इसके और तेजी से लुढ़ने के आसार हैं। ऐसे में जल्दी ही लोगों को सामान्य दाम पर प्याज उपलब्ध हो सकेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सब बदलाव केंद्र सरकार द्वारा प्याज मंगाने और इसके साथ ही कैरथल से प्याज की नई फसल चलने का असर है। सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि सप्ताह भर में प्याज और नीचे आ जाएगा और इसका असर बाजार में देखने को मिलेगा। बहरहाल इस समय बाजार में प्याज महंगे दाम पर बिक रहा है। एक किलो प्याज के लिए लोगों को 60 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

    थोक व्यापारियों ने फसल के बारे में दी जानकारी

    नरवाल सब्जी मंडी के थोक व्यापारी राज कुमार राजा ने बताया कि कैरथल से नई फसल चल पड़ी है। वहीं जल्दी ही नासिक से भी प्याज की फसल चल पड़ेगी। ऐसे में प्याज के दाम और नीचे जाएंगे और बाजार में लोगों को सस्ता प्याज मिल सकेगा। वर्तमान में नरवाल मंडी में बाहरी राज्यों से 10 से 15 ट्रक प्याज पहुंच रहा है जोकि सप्ताह भर पहले 5-6 ट्रक ही आ पा रहा है। वहीं अभी तक लोगों को महंगे प्याज से ही सामना करना पड़ रहा है।

    प्याज महंगा होने के कारण अधिकांश सब्जी की दुकानों पर प्याज नदारद है। गांधीनगर में रेहड़ी लगाने वाले रमन कुमार ने कहा कि महंगा प्याज लेकर आगे बेचना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए सब सब्जियां हैं मगर प्याज उन्होंने नहीं रखा। गांधीनगर निवासी कपिल कुमार ने बताया कि 60 रुपये प्रति किलो में प्याज मिल रहा है जोकि आम आदमी की पहुंच में नहीं है। हम एक किलो प्याज लेते हैं और कम कम इस्तेमाल करते हैं।

    सरकार को कम से कम प्याज के दाम पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करना चाहिए। वहीं चट्ठा की रहने वाली सुनीता कुमारी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो प्याज दुकानों पर मिल ही नहीं रहा। दूर दूर से गुजारे लायक प्याज मंगवाना पड़ रहा है।