Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cervical Cancer से बचाव के लिए अब निशुल्क टीकाकरण, जानें कब और कैसे मिलेगी यह सुविधा

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:23 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में बढ़ते कैंसर मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। स्टेट कैंसर संस्थान जम्मू में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए 9 से 15 वर्ष की लड़कियों को मुफ्त टीकाकरण मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री सकीना इट्टू इसकी शुरुआत करेंगी। गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन दी जाती है जो 09 से 15 वर्ष की लड़कियों के लिए अधिक प्रभावी है।

    Hero Image
    2023 में जम्मू-कश्मीर में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के 684 मामले दर्ज हुए।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रहे कैंसर के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है।

    विभाग ने अब स्टेट कैंसर संस्थान जम्मू में महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (Cervical Cancer) से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण की सुविधा शुरू की है। 09 से 15 वर्ष की लड़कियां निशुल्क टीकाकरण करवा सकेंगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू इसकी औपचारिक शुरूआत करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- लेह में बॉलीवुड फिल्म शूटिंग के दौरान फूड पॉइजनिंग, 116 क्रू मेंबर्स अस्पताल में भर्ती; पेट-सिर में तेज दर्द की शिकायत

    गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन दी जाती है

    गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी अर्थात हयूमन पेपिेलोमावायरस वैक्सीन दी जाती है। डाक्टर इस वैक्सीन को 09 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग की लड़कियों में ही इसे सबसे अधिक प्रभावी मानते हैं। हालांकि यह वैक्सीन अभी भी स्टेट कैंसर संस्थान में दी जाती है लेकिन अभी इसके लिए पैसे देने पड़ते हैं।

    मगर अब इसे पूरी तरह से लड़कियों के लिए निशुल्क किया जा रहा है। इसकी पुष्टि स्टेट कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा. दीपक कुमार ने भी की है। उनका कहना है कि सुविधा अभी भी उपलब्ध है लेकिन मंगलवार से इसे निशुल्क बनाया जा रहा है। पंद्रह वर्ष से अधिक की लड़कियों को अगर वैक्सीन लेनी होगी तो उन्हें शुल्क चुकाना होगा।

    स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीकाकरण की औपचारिक शुरूआत करेंगी

    जीएमसी जम्मू के प्रिंसिपल डा. आशुतोष गुप्ता का कहना है कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीकाकरण की औपचारिक शुरूआत करेंगी। उनका कहना है कि ग्रीवा कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए लड़कियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।

    यह भी पढ़ें- मध्य कश्मीर में पिकनिक जा रही स्कूली बस गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से भिड़ी, 6 छात्रों समेत सात घायल

    आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में जम्मू-कश्मीर में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के 684 नए मामले दर्ज किए गए थे। डाक्टरों का कहना है कि यह संख्या बढ़ी है। हर वर्ष औसतन अभी 600-700 मामले आ रहे हैं। चालीस वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के मामले आते हैं। महिलाओं में अभी जागरूकता भी बढ़ी है। महिलाएं जांच के लिए आगे आती हैं।

    कैंसर का मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमावायरस संक्रमण है

    डाक्टरों का कहना है कि गर्भाशय ग्रीवा कैंसर का मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमावायरस संक्रमण है। एचपीवी एक सामान्य वायरस है जो यौन संपर्क से फैलता है। छोटी उम्र में ही यौन संबंध बनाना और एक से अधिक से संबंध बनाने से भी समस्या आती है।

    स्टेट कैंसर संस्थान जम्मू ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया था। उनका कहना है कि महिलाओं में अभी जागरूकता बढ़ी है। अगर लड़कियां टीकाकरण को आगे आती हैं तो बचाव संभव है। 

    यह भी पढ़ें- पहलगाम में फिर लौटने लगी पर्यटकों की रौनक, पर देशी-विदेशी सैलानियों ने अभी भी इससे बना रखी है दूरी