Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोयले-गैस नहीं, जम्मू-कश्मीर में अब सिर्फ जिग जैग तकनीक से चलेंगे ईंट भट्ठे; जानें क्यों लिया ऐसा फैसला

    Updated: Fri, 05 Jan 2024 11:23 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर में अब जिग जैग तकनीक से ईंट भट्ठे चलेंगे। फरवरी 2025 तक सभी ईंट भट्ठों में इस तकनीक को कार्यान्वित कर दिया जाएगा। राजधानी शहरों के 10 किलोमीटर के दायरे में एक मार्च 2024 के बाद बिना जिग जैग तकनीक के कोई ईंट भट्ठा नहीं चलेगा। जिग जैग तकनीक में ईंधन की खपत कम होती है और प्रदूषण भी कम फैलता है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में अब सिर्फ जिग जैग तकनीक से चलेंगे ईंट भट्ठे

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में अब जिग जैग तकनीक से ईंट भट्ठे चलेंगे। फरवरी 2025 तक सभी ईंट भट्ठों में इस तकनीक को कार्यान्वित कर दिया जाएगा। श्रीनगर और जम्मू दोनों राजधानी शहरों के 10 किलोमीटर के दायरे में एक मार्च, 2024 के बाद बिना जिग जैग तकनीक के कोई ईंट भट्ठा नहीं चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में 560 ईंट-भट्ठे

    मौजूदा समय में प्रदेश में 560 ईंट-भट्ठे हैं। ईंट पकाने की परंपरागत तकनीक में न सिर्फ कोयले व गैस की ज्यादा खपत होती है, बल्कि वायु प्रदूषण भी ज्यादा होता है। जिग जैग तकनीक में ईंधन की खपत कम होती है और प्रदूषण भी कम फैलता है। इसमें ईंटों को पकाने के लिए अलग-अलग चैंबर होते हैं और उनमें ईंटों को सीधे एक कतार में न लगाकर जिग जैग आकार में या सीढ़ीनुमा आकार में लगाया जाता है।

    जिग जैग तकनीक से ईंट पकाने में लगती है लागत कम

    अधिकारियों ने बताया कि जिग जैग तकनीक से ईंट पकाने में लागत में कमी आती है। इसलिए यह ईंट भट्ठा मालिकों के लिए आर्थिक रूप से भी लाभप्रद है। यह कम जोखिमपूर्ण भी है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने प्रदेश प्रशासन को सभी ईंट भट्ठों में पर्यावरण संबंधी नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित बनाने के लिए कहा है।

    201 ईंट भट्ठों में जिग जैग तकनीक पूरी

    एनजीटी के आदेश पर हुई कार्रवाई के संदर्भ में जम्मू कश्मीर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव के. रमेश कुमार ने एक रिपोर्ट पेश की है। इसके मुताबिक, प्रदेश में 560 ईंट भट्ठों में से 415 ने प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण समिति से अनापत्ति प्रमाणपत्र और अनुमति के लिए आवेदन किया है। 31 दिसंबर, 2023 तक 201 ईंट भट्ठों ने जिग जैग तकनीक को पूरी तरह से अपना लिया था।

    125 ईंट भट्ठों को किया जाएगा बंद

    वर्ष 2023 में नियमों की अवहेलना के आधार पर 125 ईंट भट्ठों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इनके अलावा जम्मू कश्मीर व लद्दाख उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, श्रीनगर एयरपोर्ट के आठ किलोमीटर के दायरे में आने वाले ईंट भट्ठों को एक नवंबर से 31 मार्च तक काम करने की अनुमति नहीं दी गई है। बडगाम जिले में जम्मू कश्मीर प्रदूषण नियंत्रण समिति ने नियमों का पालन करने वाले 85 ईंट भट्ठों को बंद करने का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर प्रशासन में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदल दिए पांच जिलों के DC; 51 अधिकारियों का किया तबादला

    कोई भी नया ईट भट्ठा नहीं खुलेगा

    बडगाम जिला प्रशासन इस आदेश के अनुपालन को सुनिश्चित बना रहा है। बडगाम जिले में किसी भी नए ईंट भट्ठे को खोलने के लिए प्रदूषण नियंत्रण समिति ने अनुमति नहीं दी है। वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम 1981 के तहत नियमों पर पूरा न उतरने वाले सभी ईंट भट्ठों को बंद करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Shopian Encounter: कुलगाम के बाद अब शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, जंगल में छिपे दो दहशतगर्द