Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शोपियां में एक आतंकी ढेर, अभी भी जंगल में छिपा एक दहशतगर्द; चोटीगाम में सुबह से जारी है सुरक्षाबलों की मुठभेड़

    By Jagran News Edited By: Paras Pandey
    Updated: Fri, 05 Jan 2024 12:41 PM (IST)

    Encounter in Shopian कश्मीर घाटी के शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने कुछ ही घंटों में एक आतंकी को मार गिराया। वहीं अभी- अभी एक आतंकी के छिपे होने की सूचना है। जंगलों में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। अब एक और आतंकी को मार गिराने के लिए वहां तलाशी अभियान जारी है।

    Hero Image
    शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है

    एजेंसी, शोपियां। Encounter in Shopian: कश्मीर घाटी के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों की तरफ से आतंकियों का सफाया करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, आज सुबह तड़के शोपियां के चोटीगाम इलाके सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने कुछ ही घंटों में एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी का नाम बिलाल अहमद भट्ट है और वह पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट का सदस्य है। वहीं, अभी- अभी एक आतंकी के छिपे होने की सूचना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी भी जंगल में छिपा एक आतंकी 

    सुरक्षाबलों को शोपियां के चोटीगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान फायरिंग की गई और फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जंगलों में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। अब एक और आतंकी को मार गिराने के लिए वहां तलाशी अभियान जारी है।