अब एम्स जम्मू में शुरू हुई मातृ एवं भ्रूण चिकित्सा सेवा, अजन्मे शिशुओं को मिलेगी बेहतर देखभाल और निगरानी
एम्स जम्मू में मातृ एवं भ्रूण चिकित्सा सेवा शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को शिशुओं की बेहतर देखभाल मिलेगी और उन्हें जम्मू से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। डॉक्टरों ने पहली बार एमनियोसेंटेसिस टेस्ट किया जिससे भ्रूण में संभावित आनुवंशिक स्थितियों का पता लगाया जा सकेगा। एम्स जम्मू के कार्यकारी निदेशक डा. शक्ति कुमार गुप्ता ने कहा कि यह स्वास्थ्य सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। एम्स जम्मू में मातृ एवं भ्रूण चिकित्सा सेवा शुरू हुई है। इससे इस क्षेत्र की महिलाओं को अपने अजन्मे शिशुओं की बेहतर देखभाल और निगरानी की सुविधा मिलेगी। गर्भवती महिलाओं को जम्मू से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।भ्रूण में किसी भी संभावित अनुवांशिक या गुणसूत्र संबंधित स्थिति का पता चल जाएगा।
एम्स जम्मू के डाक्टरों ने पहली बार एमनियोसेंटेसिस टेस्ट किया। यह भ्रूण में संभावित आनुवंशिक या गुणसूत्र संबंधी स्थितियों का पता लगाने के लिए एक प्रसवपूर्व परीक्षण है।
यह प्रक्रिया प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की डा. नताशा गुप्ता और डा. शिवानी शर्मा के सहयोग से मातृ एवं भ्रूण चिकित्सा विशेषज्ञ डा. विशाखा गुप्ता ने किया। यह उन्नत परीक्षण पहले जम्मू क्षेत्र में निशुल्क उपलब्ध नहीं था।
यह भी पढ़ें- जम्मू गंग्याल पुलिस ने सुलझाया हिट एंड रन केस; हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत, ट्रक समेत आरोपी चालक गिरफ्तार
एमनियोसेंटेसिस एक अल्ट्रासाउंड निर्देशित प्रक्रिया है जिसका उपयोग भ्रूण के आसपास की थैली से एमनियोटिक द्रव एकत्र करने के लिए किया जाता है। फिर इस द्रव का विश्लेषण डाउन सिंड्रोम और अन्य आनुवंशिक विकारों जैसी स्थितियों का पता लगाने के लिए किया जाता है।
एम्स जम्मू में एक मामले में एमनियोसेंटेसिस इसलिए किया गया क्योंकि मां की स्क्रीनिंग में डाउन सिंड्रोम (ट्राइसोमी 21) के लिए स्की्रन पाजिटिव दिखाई दिया था। लेकिन आनुवंशिक परीक्ष ने सामान्य परिणाम आया।
इससे परिवार भी आशवस्त हुआ। इसके अलावा विभाग में कई विशेष अल्ट्रासाउंड स्कैन हो रहे हैं जिससे शहर से बाहर जाने की आवश्यकता के बिना स्थानीय स्तर पर ही पूर्ण गर्भावस्था देखभाल सुनिश्चित होती है।
यह भी पढ़ें- जम्मू शहर में मलबे में हिचकोले खाती जिंदगी को मरहम की दरकार, चौदह दिन बाद भी घरों से नहीं हटा मलबा
एम्स जम्मू के कार्यकारी निदेशक डा. शक्ति कुमार गुप्ता ने कहा कि एम्स जम्मू में मातृ एवं भ्रूण चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत इस क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमारा लक्ष्य हमेशा से जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना रहा है और यह उसी दिशा में एक और कदम है।
हमें अपने डाक्टरों पर गर्व है जो गर्भवती माताओं के लिए आशा और गुणवत्तापूर्ण देखभाल लेकर आ रहे हैं। इन नई सेवाओं के साथ एम्स जम्मू इस क्षेत्र में उन्नत गर्भावस्था और भ्रूण देखभाल के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है जो जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में गर्भवती माताओं और उनके परिवारों को आशा, आश्वासन और गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।