Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    POK में छिपे आतंकियों पर चला NIA का चाबुक, किश्तवाड़ से भागे 11 दहशतगर्दों की संपत्ति जब्त

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 10:11 PM (IST)

    Jammu Kashmir News एनआईए ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में छिपे किश्तवाड़ के 11 आतंकियों पर शिकंजा कसा है। इन आतंकियों की 52 कनाल 8.875 मरला (31702 वर्ग गज) की संपत्ति जब्त की गई है। किश्तवाड़ जिले में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए डोडा में एनआईए की विशेष कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। कार्रवाई का उद्देश्य आतंकी ढांचे को कमजोर करना है।

    Hero Image
    किश्तवाड़ में एनआईए ने जब्त की आतंकियों की प्रोपर्टी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, किश्तवाड़। Jammu Kashmir News: पुलिस ने किश्तवाड़ से फरार 11 आतंकियों की संपत्ति शुक्रवार को जब्त की है। ये सभी आतंकी किश्तवाड़ जिले के ही रहने वाले हैं और वर्तमान में गुलाम जम्मू-कश्मीर से ही चिनाब क्षेत्र में आतंकी गतिविधियां चला रहे हैं। जब्त की गई संपत्ति 52 कनाल 8.875 मरला (31702 वर्ग गज) की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गुलाम जम्मू-कश्मीर में छिपे किश्तवाड़ जिले के 36 आतंकियों को अदालत भगोड़ा घोषित कर चुकी है। इनमें से 11 आतंकियों की संपत्ति की पहचान कर कार्रवाई की गई है।

    किश्तवाड़ जिले में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए डोडा में एनआइए की विशेष कोर्ट ने गुलाम जम्मू-कश्मीर में छिपे 11 आतंकियों की 11 जगह स्थित संपत्तियों को जब्त करने का आदेश जारी किया है।

    किश्तवाड़ के एसएसपी जावेद इकबाल मीर ने बताया कि इन आतंकियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज हैं। इन मामलों की गहन जांच के बाद ही यह कार्रवाई की गई। जब्त की गई संपत्तियों पर बोर्ड लगाए दिए गए हैं।

    कार्रवाई का उद्देश्य आतंकी ढांचे को नष्ट करना

    अब इन संपत्तियों को न तो बेचा जा सकेगा और न ही इसमें किसी भी तरह का बदलाव करने की अनुमति होगी। जम्मू जोन के एडीजीपी आनंद जैन ने बताया कि किश्तवाड़ के फरार 18 अन्य आतंकियों की संपत्तियों की पहचान की गई है। इन संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इस कार्रवाई का उद्देश्य आतंकी ढांचे को नष्ट करना है।

    उधर, दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में पुलिस ने शुक्रवार को आतंकियों के एक ओवरग्राउंड वर्कर के खिलाफ एनआइए विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपित ओवरग्राउंड वर्कर का नाम हिजाज नजीर मागरे है और वह गोरीपोरा, लस्सीपोरा पुलवामा का रहने वाला है।

    हथियारों का जखीरा भी बरामद

    इस समय वह पुलिस हिरासत में है। उसके पास से पुलिस ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया था। वह लश्कर ए तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतकियों के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम कर रहा था।

    वह आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकानों का बंदोबस्त करने के अलावा उनके लिए हथियार व अन्य साजो सामान भी जुटाता था। वह आतंकियों तक सुरक्षाबलों की गतिविधियों की जानकारी भी पहुंचाता था।

    प्रवक्ता ने बताया कि हिजाज नजीर मागरे के खििलाफ सभी आवश्यक सुबूत जमा करने के बाद पुलिस आज पुलवामा स्थित एनआइए अदालत में उसके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। उस पर राष्ट्रद्रोह, हिंसा फैलाने, दूसरों की जान जोखिम में डालने, राष्ट,विरोधी तत्वों की मदद से संबधित मामले दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों से बचने के लिए आतंकियों का नया हथियार, जानिए क्या है अल्पाइन क्वेस्ट ऐप

    comedy show banner
    comedy show banner