यूपी के इज्जतनगर से कटड़ा व बलिया से जम्मू के बीच नई रेल प्रस्तावित, देखें रूट चार्ट
पूर्वोत्तर रेलवे उत्तर प्रदेश के इज्जतनगर से कटड़ा और बलिया से जम्मू तक दो नई रेलगाड़ियाँ शुरू करने जा रहा है। इज्जतनगर-कटड़ा ट्रेन सप्ताह में तीन बार चलेगी जबकि बलिया-जम्मू तवी रेल प्रतिदिन चलेगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे जल्द ही संचालन से पहले रनिंग रूम और टिकट की व्यवस्था कर रहा है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। पूर्वोत्तर रेलवे जल्द उत्तर प्रदेश के इज्जतनगर से माता वैष्णो देवी कटड़ा व बलिया से जम्मू तक दो नई रेल चलाने जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जनगर व वाराणसी मंडल से दोनों ट्रेनों का संचालन होगा।
इज्जतनगर से माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच ट्रेन त्रिसाप्ताहिक होगी, यानि तीन सप्ताह में एक बार यह ट्रेन चलेगी। वहीं बलिया से जम्मू तवी के बीच प्रतिदिन रेल चलेगी। इन दो ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सुविधा होगी। जल्द ही रेलवे दोनों ट्रेनों के संचालन से पूर्व रनिंग रूम, टिकट, इत्यादि की तैयारी कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।