Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने विधानसभा में अलापा पाकिस्तान का राग, भाजपा का कड़ा विरोध

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 06:01 AM (IST)

    सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेन्स ने बुधवार को विधानसभा में फिर पाकिस्तान का राग अलापा। नेकां के विधायक व पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर ने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान से बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर हमारे मुद्दे सुलझाए। इसका भाजपा ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। सागर विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के विभागों की ग्रांट पर बहस में हिस्सा ले रहे थे।

    Hero Image
    उमर अबदुल्ला की पार्टी ने विधानसभा में अलापा पाकिस्तान का राग (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेन्स ने बुधवार को विधानसभा में फिर पाकिस्तान का राग अलापा। नेकां के विधायक व पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर ने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान से बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर हमारे मुद्दे सुलझाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने कड़ा विरोध जताया

    इसका भाजपा ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। भारत की ओर से रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए की गई हर पहल के जवाब में कारगिल, पठानकोट व उड़ी जैसे हमले हुए।

    नेकां विधायक अली मोहम्मद सागर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कहते हैं कि मसले बातचीत से हल होते हैं। केंद्र सरकार से यह मुद्दा उठाना जरूरी है कि हमारे मसले हल करने के लिए पाकिस्तान से बात करे।

    भाजपा विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने विरोध किया

    सागर विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के विभागों की ग्रांट पर बहस में हिस्सा ले रहे थे। पाकिस्तान से बातचीत का मुद्दा उठने पर भाजपा विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने विरोध किया।

    भाजपा के आरएस पठानिया ने कहा कि पाकिस्तान ने बातचीत की पेशकश का जवाब हमेशा हमले के साथ दिया है। वाजपेयी पाकिस्तान गए थे और पीएम मोदी ने लाहौर जाकर पहल की थी।

    उन्होंने पड़ोसी को संदेश दिया कि भारत पाकिस्तानी लोगों का बुरा नहीं चाहता है। भारत की ओर से रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए की गई पहल के जवाब में कारगिल, पठानकोट व उड़ी में हमले हुए।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में अबू कताल की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में हलचल, कई इलाकों में अलर्ट; नेताओं की सुरक्षा सख्त