Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: पंजग्राई में मल्टी पर्पज मार्केटिंग सेंटर का होगा निर्माण, एक करोड़ रुपये आवंटित

    जलशक्ति व वनमंत्री जावेद अहमद राणा ने नगरोटा के पंजग्राई में मल्टी पर्पज मार्केटिंग सेंटर स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है। यह कदम स्थानीय लोगों को मार्केटिंग के लिए एक केंद्रित स्थल प्रदान करेगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा भी देगा। सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

    By guldev raj Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 13 Apr 2025 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू कश्मीर के जलशक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा

    जागरण संवाददाता, जम्मू। लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने व आर्थिक विकास को बल देने के लिए जलशक्ति व वनमंत्री जावेद अहमद राणा ने नगरोटा के पंजग्राई में मल्टी पर्पज मार्केटिंग सेंटर स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है। इस क्षेत्र के लोगों की सहायता करने व मार्केटिंग के लिए केंद्रित स्थल दिलाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास के लिए वचनबद्ध

    जलशक्ति मंत्री ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास के लिए वचनबद्ध है। लोगों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने टिकाऊ और समावेशी पहल के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने के मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण से अवगत कराया गया।

    मार्केटिंग की यह सुविधा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत उपलब्ध कराई जाएगी जो कि क्षेत्र की विभिन्न जरूरतों को पूरा करेगी और इससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा और रोजगार के अवसर खुलकर सामने आएंगे। जल्दी ही उपयुक्त स्थान की पहचान कर प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

    सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के निर्देश

    राणा ने कहा कि हम लोगों के पेयजल, टैंकरों की दिक्कतें व रोजमर्रा की दिक्कतों से अवगत हैं। लोगों की दिक्कतों को कम कर उनको बेहतरीन सुविधाएं दिलाने की दिशा में प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कराया जाए और ढुलमुल रवैया अपनाने वाले ठेकेदारों से सख्ती से निपटा जाए।

    यह भी पढ़ें- अचानक क्यों बढ़ गई माता वैष्णो देवी में भीड़? रोज 45- 50 हजार श्रद्धालु कर रहे दर्शन; चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात