Jammu Kashmir: आतंकवाद का सामना कर रही सेना भावी सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहे : रक्षा राज्यमंत्री भट्ट
कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए रक्षा राज्यमंत्री ने रविवार को अग्रिम इलाकों का दौरा कर स्थानीय कमांडरों से सुरक्षा हालात का सामना करने के साथ नियंत्रण रेखा की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे जवानों से भी बातचीत कर उनका हौंसला भी बढ़ाया।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कश्मीर में पाकिस्तान की शह पर जारी आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दे रहे सेना के जवानों को भावी सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए कड़ी सर्तकता मनाने के निर्देश दिए हैं।
कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए रक्षा राज्यमंत्री ने रविवार को अग्रिम इलाकों का दौरा कर स्थानीय कमांडरों से सुरक्षा हालात का सामना करने के साथ नियंत्रण रेखा की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे जवानों से भी बातचीत कर उनका हौंसला भी बढ़ाया। फील्ड कमांडरों ने अग्रिम इलाकों की सुरक्षा चुनौतियों के बारे में बताने के साथ अपने अपने इलाकों में स्थानीय युवाओं को आतंकवाद से दूर रखने व स्थानीय आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करवाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी।
इससे पहले रविवार को रक्षा राज्यमंत्री ने चिनार कोर मुख्यालय बदामी बाग स्थित वार मेमोरियल पर सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ इस मौके पर सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान बैठक में रक्षा राज्यमंत्री को कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान, उनके लिए काम करने वाले ओवर ग्राउंड वर्करों की पहचान करने के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया गया। दौरे के दौरान कश्मीर में युवाओं को गुमराह करने वाले संगठनों के खिलाफ इस समय चलाई जा रही मुहिम पर भी चर्चा हुई है।
रक्षा राज्यमंत्री दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर 28 अगस्त को श्रीनगर पहुंचे थे। इस दौरान उनका स्वागत चिनार कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने किया था। जीओसी ने उन्हें मौजूदा सुरक्षा हालात व चुनौतियों का सामना करने के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी थी। वहीं कश्मीर दौरे से पहले रक्षा राज्य मंत्री ने लद्दाख का दौरा कर वहां सेना के अधिकारियों से बैठक में पूर्वी लद्दाख के मौजूदा सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।