Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2nd Gulmarg Khelo India Winter Games: उत्तराखंड की मीनाक्षी ने स्कीईंग माउंटेनरिंग के स्प्रिंट इवेंट में बाजी मारी

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 07:36 PM (IST)

    उत्तराखंड की मीनाक्षी ने दूसरी खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।गुलमर्ग में प्रतियोगिता के पहले दिन स्पोटर्स अथारिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल मुकुंद प्रधान ने महिला वर्ग की स्कीईंग माउंटेनरिंग के खिलाड़ियों को स्प्रिंट इवेंट को हरी झंडी दिखाई।

    Hero Image
    साई के डीजी मुकुंद प्रधान ने महिला वर्ग की स्कीईंग माउंटेनरिंग के खिलाड़ियों को स्प्रिंट इवेंट को हरी झंडी दिखाई।

    जम्मू, जागरण संवाददाता। उत्तराखंड की मीनाक्षी ने दूसरी खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। जम्मू कश्मीर की इशानी को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

    गुलमर्ग में प्रतियोगिता के पहले दिन स्पोटर्स अथारिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल मुकुंद प्रधान ने महिला वर्ग की स्कीईंग माउंटेनरिंग के खिलाड़ियों को स्प्रिंट इवेंट को हरी झंडी दिखाई। गुलर्ग के चर्च स्लोप में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड से तीन खिलाड़ियों, जम्मू कश्मीर से दो खिलाड़ियों, ओडिशा और मध्य प्रदेश से एक-एक खिलाड़ी ने भाग लिया। उत्तराखंड की अनुभवी खिलाड़ी मीनाक्षी ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर तय लक्ष्य 4 मिनट और 30 सैकेंड में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। जम्मू कश्मीर की इशानी ने चार मिनट और 35 सैकेंड के साथ दूसरा स्थान पाया। उत्तराखंड की शीतल ने चार मिनट और 59 सैकेंड के साथ तीसरा स्थान पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साई के डीजी ने आयोजकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी प्रतिभा के धनी हैं और इनके खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर जम्मू कश्मीर का नेश देश विदेश में रोशन कर चुके हैं। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आयोजकों और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।