Mata Vaishno Devi Yatra पर आ रहे हैं तो जान लें मौसम का हाल, भारी बारिश के कारण यात्रा स्थगित, रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद
लगातार बारिश के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की आशंका को देखते हुए यात्रा स्थगित कर दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मौसम में सुधार होने तक यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बंद कर दिए हैं। खराब मौसम के चलते पहले ही हेलीकॉप्टर और बैटरी कार सेवा बंद कर दी गई थी।
डिजिटल डेस्क, कटड़ा। पिछले चौबीस घंटों से लगातार हो रही बारिश के बाद माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की आशंका को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने मौसम में सुधार होने तक यात्रा रजिस्ट्रेशन कांउटर भी बंद कर दिए हैं। श्रद्धालुओं को इंतजार करने के लिए कहा गया है।
बारिश की वजह से श्राईन बोर्ड ने अर्धकुंवारी-भवन नए मार्ग को रविवार रात से ही श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया था। बारिश थमने के बाद ही उसे यात्रा के लिए खोला जाता था। इस बीच यात्रा को पुराने मार्ग से ही सुचारू रूप से जारी रखा गया परंतु रात से जारी बारिश की वजह से यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की आशंका को देखते हुए यात्रा को स्थगित करने का आदेश दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू में भारी बारिश में बाढ़ की चेतावनी, खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा नदी-नालों का जलस्तर, सड़क-रेल संपर्क भी टूटे
खराब मौसम की वजह से पहले ही हेलीकॉप्टर सेवा और बेटरी कार सेवा बंद रखी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा को स्थगित करने का निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है। खासकर बाणगंगा के पास हाल ही में हुई एक त्रासदी में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।
बोर्ड अधिकारी और यात्रा मार्ग पर तैनात सुरक्षाकर्मी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मार्ग के संवेदनशील हिस्सों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। श्रद्धालुओं से मौसम संबंधी सलाह का पालन करने, भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।