Jammu में महामाया मंदिर से होंगे माता वैष्णो देवी के भवन के दर्शन, टेलीस्कोप से देख सकेंगें लुभावने नजारे
जम्मू में पहाड़ी पर स्थित महामाया मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अब वहां से कटड़ा में त्रिकुटा पर्वत पर माता वैष्णो देवी के भवन के दर्शन भी कर पाएंगे। श्रद्धालुओं के साथ देशभर से आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए महामाया मंदिर परिसर में टेलीस्कोप लगाया जाएगा।(जागरण फोटो)

जागरण संवाददाता, जम्मू: मंदिरों के शहर जम्मू में पहाड़ी पर स्थित महामाया मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अब वहां से कटड़ा में त्रिकुटा पर्वत पर माता वैष्णो देवी के भवन के दर्शन भी कर पाएंगे। श्रद्धालुओं के साथ देशभर से आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए महामाया मंदिर परिसर में टेलीस्कोप लगाया जाएगा।
इसकी मदद से आद्कुंवारी, सांझीछत के अलावा डोगरा विरासत से जुड़ी धरोहर मुबारक मंडी, बाहु किला, अमर महल, पुराना शहर, पीरखोह मंदिर, मांडा व्यू, पंजपीर, मांडा, पैड देवता व्यू के नजारे भी आसानी से दिख सकेंगे।
25 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान
स्मार्ट सिटी बन रहे जम्मू शहर में अपनी तरह का यह पहला प्रोजेक्ट है। इसपर 25 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले दो-तीन माह में टेलीस्कोप लगा दिया जाएगा। महामाया मंदिर से त्रिकुटा पर्वत की हवा से दूरी करीब 20-25 किलोमीटर है।
इससे दूर तक देखने के लिए टेलीस्कोप की रेंज अच्छी होनी चाहिए। इस पर भी विचार चल रहा है कि टेलीस्कोप की रेंज बढ़ाकर महामाया मंदिर आने वाले पर्यटकों को सरहद का नजारा भी दिखाया जाए।
बनेगा आकर्षक व्यू प्वाइंट
जम्मू आने वाले पर्यटक बावे वाली माता के मंदिर के साथ महामाया मंदिर में माता काली के दर्शन करने जाते हैं। बावे वाली माता परिसर में भी इसी तरह का प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी है। पहले चरण में महामाया मंदिर परिसर में टेलीस्कोप लगाई जानी है।
इसके लिए यहां आकर्षक व्यू प्वाइंट बनाकर टेलीस्कोप स्टैंड बनाया जाएगा। इन दोनों धार्मिक स्थलों में पर्यटक मामूली फीस चुकाकर टेलीस्कोप से लुभावने नजारे देख सकेंगे। बावे वाली माता मंदिर से महामाया मंदिर पहुंचने के लिए केबल कार की सुविधा भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।