माता वैष्णो देवी भवन में हुआ ब्लैक आउट, यात्रा करने से पहले जान लें कैसे हैं हालात?
Mata Vaishno Devi Advisory भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते वीरवार रात माता वैष्णो देवी भवन और कटड़ा में ब्लैकआउट किया गया। प्रशासन ने 8 बजे से 8 बजकर 15 मिनट तक ब्लैकआउट निर्धारित किया था जिसका उद्देश्य तैयारी जांचना था। अंधेरे के बावजूद यात्रा जारी रही और श्रद्धालु टॉर्च और मोबाइल लाइट के सहारे भवन की ओर बढ़ते रहे।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच वीरवार रात्रि 8 बजे मां वैष्णो देवी भवन (Vaishno Devi Bhawan Black Out) के साथ ही सभी मार्ग यहां तक की आधार शिविर, कटड़ा के आसपास के क्षेत्र में ब्लैक आउट कर दिया गया। हालांकि प्रशासन की तरफ से ब्लैक आउट 8 बजे से लेकर 8 बजकर 15 मिनट तक निर्धारित था। लेकिन यह करीब दस बजे तक रहा।
ब्लैक आउट के दौरान एक और जहां पुलिस प्रशासन तथा सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से सतर्क नजर आए। वहीं, प्रशासन की ओर से ब्लैक आउट को पूरी तरह से सामान्य रखा गया।
हालांकि, इस बीच न तो सायरन बजाया गया और न ही आने जाने वाले वाहनों को रोका गया। किसी भी श्रद्धालु भी आम दिनों की तरह आते-जाते रहे।
हालांकि, रात्रि के समय मां वैष्णो देवी भवन के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं को अंधेरे के कारण परेशान होना पड़ा परंतु श्रद्धालु टॉर्च के साथ ही मोबाइल की लाइट आदि के सहारे लगातार मां वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ते रहे।
वहीं, प्रशासन का कहना था कि ब्लैक आउट करने का मुख्य मकसद तैयारी को जांचना था जिसको लेकर मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही आधार शिविर कटड़ा व आसपास के क्षेत्र में ब्लैक आउट किया गया।
कैसे हैं वैष्णो देवी भवन पर हालात?
सीमावर्ती इलाकों में तनावपूर्ण माहौल हैं, ऐसे में बीते गुरुवार पूरे जम्मू में ब्लैक आउट रहा। वैष्णो देवी (Vaishno Devi News) पर भी इसका प्रभाव दिखा।
हालांकि, इस दौरान अंधेरे में यात्रा सुचारू रूप से जारी रही। ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई। फिलहाल यात्रा नियमित रूप से जारी है। हेलीकॉप्टर सेवा श्रद्धालुओं के लिए बंद है।
घोड़ा-पिट्ठू वालों का काम भी कम: मां वैष्णो देवी की यात्रा में लगातार कमी के चलते भवन मार्ग पर घोड़ा पिट्ठू तथा पालकी आदि का कार्य करने वाले करीब 40% से 50% मजदूर अपने घरों की ओर वापस लौट चुके हैं क्योंकि वर्तमान में काम की भारी कमी महसूस की जा रही है जिसके चलते मजदूर अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं।
ट्रेनों की सीटें खाली
वैष्णो देवी जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में मौजूदा समय में सीटें खाली हैं। वर्तमान में नई दिल्ली से वैष्णो देवी जाने वाली श्री शक्ति एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति, मालवा एक्सप्रेस इत्यादि ट्रेनों में सीटें (Vaishno Devi Trains Ticket Cancelled) खाली हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।