Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए जरूरी खबर, भवन वाला रास्ता इस वजह से बंद; श्रद्धालुओं के लिए अलर्ट जारी

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 09:16 PM (IST)

    भारी बारिश के कारण माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Yatra Update) की यात्रा में बाधा उत्पन्न हो गई है। भूस्खलन के कारण बैटरी कार मार्ग बंद कर दिया गया है और हेलीकॉप्टर सेवा भी स्थगित है। श्रद्धालुओं को घोड़ा पिट्ठू और पालकी का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैटरी कार सेवा उपलब्ध है।

    Hero Image
    पिछले दो दिन लगातार हो रही बारिश से मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे श्रद्धालु

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। जम्मू-कश्मीर में इस दौरान बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं, जम्मू संभाग के कटड़ा में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Yatra Update) की यात्रा कर रहे श्रद्धालु की परेशानी भी बढ़ गई है। दरअसल, श्राइन बोर्ड ने बैटरी मार्ग बंद किया हुआ है। वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा पारंपरिक मार्ग से सुचारु है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार रात से भूस्खलन होने से बंद मां वैष्णो देवी के बैटरी कार मार्ग दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं के लिए बंद रहा। वहीं, शुक्रवार को भी हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित रही और भवन तथा भैरव घाट के मध्य चलने वाली रोपवे केबल कार (Ropeway Cable Car at Vasihno Devi) बीच-बीच में बाधित होती रही। ऐसे में श्रद्धालुओं को घोड़ा पिट्ठू और पालकी आदि का सहारा लेना पड़ा। हालांकि, रोपवे केबल कार के बंद होने से श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    श्रद्धालुओं के लिए बैटरी कार बंद

    वीरवार से लगातार जारी बारिश को लेकर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा रात करीब एक बजे मां वैष्णो देवी के बैटरी कार मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया। इस मार्ग पर जगह-जगह आंशिक भूस्खलन के साथ कंकर पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। बता दें कि इस मार्ग पर पत्थर गिरने की आशंका भी अधिक रहती है।

    श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का नुकसान ना हो, इसलिए इस मार्ग को बंद कर दिया गया है। हालांकि उन श्रद्धालुओं के लिए बैटरी कार सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिन्होंने ऑनलाइन अग्रीम बुकिंग करा रखी है, लेकिन आम श्रद्धालुओं के लिए फिलहाल बैटरी कार मार्ग व बैटरी कार सेवा बंद है।

    श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार

    बदले मौसम में मां वैष्णो देवी के मार्ग पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और लगातार यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।

    विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालु का उत्साह बरकरार है। वीरवार को 9601 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो शुक्रवार शाम पांच बजे ते 9200 श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी था।

    यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी भवन पर झमाझम बारिश, बरसाती ओढ़े मां के दरबार में हाजिरी लगा रहे श्रद्धालु; बने बर्फबारी के आसार

    comedy show banner
    comedy show banner