एक तरफ हड़ताल, दूसरी ओर त्रिकुटा पर्वत पर धधक रही आग... वैष्णो देवी की यात्रा करना इस दौरान कितना सही?
मां वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर लगी आग ने लाखों रुपये की वन संपदा को नुकसान पहुंचाया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल वन विभाग और श्राइन बोर्ड के कर्मचारी जुटे हुए हैं लेकिन तेज हवा के कारण आग बुझ नहीं पा रही है। आग की चपेट में आने से करीब एक से दो किलोमीटर का वन क्षेत्र जलकर राख हो गया है।

मां वैष्णो देवी पर यात्रा जारी है?
वहीं, दूसरी ओर रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर व्यापारियों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। ऐसे में पालकी, घोड़े-खच्चर आदि की सुविधा मिलना मुश्किल है। हालांकि, यात्रा पूरी तरह से जारी है। परंतु मार्गों पर दुकान, पालकी व अन्य सुविधाओं की समस्या से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी!, 6 मिनट में कटड़ा से पहुंचेंगे सांझीछत; रोपवे परियोजना को मिली मंजूरी
राजौरी में दो मंजिला मकान में लगी आग
उधर, राजौरी के पुंछ जिले के मेंढर सब डिवीजन के गुरसाई गांव में एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी का दो मंजिला रिहायशी मकान आग की लपटों में जलकर खाक हो गया। जिससे मकान मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इस संबंध में मेंढर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय इस मकान से आग की लपटें उठीं और दो मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मकान के अंदर रखा पूरा सामान भी जलकर राख हो गया।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग ने आवासीय इमारत को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया।
यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी पर रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर बवाल, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प; हिरासत में कई लोग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।