Jammu News: उपराज्यपाल प्रशासन ने जम्मू सचिवालय में लगी आग के कारणों की जांच के दिए आदेश
Jammu News उपराज्यपाल प्रशासन ने दो दिन पहले नागरिक सचिवालय में लगी आग के कारणों की जांच करवाने का निर्णय लिया है। प्रशासन की ओर से कुल चार बिंदुओं पर ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण सांवददाता। उपराज्यपाल प्रशासन ने दो दिन पहले नागरिक सचिवालय में लगी आग के कारणों की जांच करवाने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने एस्टेट विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी सात दिन के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। उपराज्यपाल प्रशासन की ओर से जारी आदेशानुसार, जांच अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच करेंगे।
फायर आडिट करने के निर्देश
प्रशासन ने कहा कि जांच के दौरान यह भी पता लगाया जाए कि आग पर नियंत्रण पाने में देरी क्यों हुई। इतना ही नहीं, क्या इस इमारत का फायर आडिट हुआ था, इस पहलू की जांच भी करने को कहा गया है। सरकार ने जारी वर्ष में 21 मई को सभी विभागों को अपनी इमारतों का फायर आडिट करने के निर्देश जारी किए थे। अब देखना यह है कि क्या सरकार के इस आदेश का पालन हुआ था।
इसके अलावा इस इमारत में आग पर नियंत्रण के लिए क्या अग्निशमन यंत्र लगाए गए थे और अगर वहां अग्निशमन यंत्र लगे थे तो वह काम करने की स्थिति में थे या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी।
चार बिंदु पर होगी जांच
प्रशासन ने कुल चार बिंदुओं पर जांच अधिकारी को जांच करने के लिए कहा है। इस पूरे प्रकरण के लिए जांच अधिकारी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करेंगे। नागरिक सचिवालय में लगी आग में खादी और विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड की वाइस चेयरपर्सन के कार्यालय को भी नुकसान पहुंचा था।
इमारत की सबसे ऊंची वाली मंजिल में आग लगी थी। आग लगने से खादी बोर्ड के कुछ रिकार्ड और बिजली के उपकरण भी जल गए थे। आग चौथी मंजिल में लगी होने के कारण दमकल विभाग के कर्मियों को हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिये ऊपर पहुंचकर बुझाना पड़ा था। कर्मचारी सुरक्षित निकल गए थे। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।