Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Landslide News: जम्मू के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से मची तबाही, भारी बारिश के बाद तीन डूबे; दो के मौत की आशंका

    जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश के बाद तबाही देखी जा रही है। जिसमें अलग-अलग मामलों में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोगों के मरने की आशंका है। इस बात की जानकारी आज खुद अधिकारियों ने दी है। बीते कुछ दिनों से कई हिस्सों में भयंकर बारिश देखी जा रही है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और स्थानीय स्वयंसेवक खोजबीन में जुटे हैं।

    By Agency Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 30 Apr 2024 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    Jammu Kashmir News: जम्मू के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से मची तबाही। फाइल फोटो

    पीटीआई, जम्मू। (Jammu Kashmir Hindi News) रामबन और बनिहाल खंड के बीच कई भूस्खलनों के कारण उफनती जलधाराओं में गिरने से अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोगों के मरने की आशंका है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद शफी (65) और मुमीरा बानो (17) सोमवार को रियासी में देवल और डुंगा धाराओं को पार करते समय दुर्घटनावश तेज बहाव वाले पानी में गिर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि शफी का शव नदी से बरामद कर लिया गया है और बानो के शव का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जो रियासी के माहौर में एक विवाह समारोह में शामिल होने आई थी। इस बीच एक अन्य व्यक्ति केके शर्मा जम्मू के गढ़ी गढ़ में एक धारा पार करते समय डूब गए।

    राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और स्थानीय स्वयंसेवक उसके शव की तलाश कर रहे हैं। डोडा जिले में मल्लन-डेसा निवासी फिरदौस अहमद (13) का शव मंगलवार सुबह कुंड नाले से निकाला गया। उन्होंने बताया कि वह नदी पार कर रहा था, तभी वह नदी की तेज धारा में बह गया।

    अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में रामबन जिले के करूल इलाके में एक पहाड़ी से लुढ़कते पत्थर की चपेट में आने के बाद करूल निवासी याकूद मीर (13) का शव नदी से बाहर निकाला गया। पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर के व्यापक हिस्सों में भारी बारिश हुई।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले जवानों को मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट

    जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और जल निकायों का स्तर बढ़ गया। इससे पहले किश्तवाड़ और रामबन जिलों में कम से कम दो दर्जन आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुंछ जिले में, चार स्कूली बच्चों और दो महिलाओं को स्थानीय लोगों ने बचाया। जब वे सोमवार शाम मेंढर क्षेत्र के कलार मोडा ओडा गांव में एक जलधारा को पार करने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद वे बाढ़ के कारण फंस गए थे।

    मंगलवार को मौसम की स्थिति में सुधार के साथ बताया गया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहाली का काम तेज कर दिया गया है। हालाँकि राजमार्ग अभी भी बंद है। कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर भूस्खलन, भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के बाद दोनों राजधानी शहरों जम्मू और श्रीनगर से यातायात निलंबित कर दिया गया था। मेहर, पंथियाल, मौम पासी और किश्तवारी पाथेर।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: मीरान साहिब इलाके में बंदूकधारियों ने मिठाई की दुकान पर की गोलीबारी, फिर सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट