Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Landslide in Reasi: रियासी में शिव गुफा के पास भूस्खलन, मलबे में दबने से दो लोगों की मौत

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 10:32 AM (IST)

    Jammu Kashmir Landslide जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते रियासी जिले के माहौर इलाके में शिव गुफा के पास भूस्खलन हुआ। इस घटना में दो युवकों की दुखद ...और पढ़ें

    जम्मू के रियासी में शिव गुफा के पास भूस्खलन (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Landslide in Reasi: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन का दौर जारी है। मंगलवार रात रियासी के माहौर के बदोरा इलाके में मशहूर शिव गुफा (शिव गुफा) के पास हुए भूस्खलन में दो युवकों की मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित गुफा स्थल के पास एक तंबू में सो रहे थे, तभी पास के एक पहाड़ से अचानक मलबा गिर जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    मृतकों की पहचान रशपाल सिंह (26), पुत्र सोबा राम, निवासी तुली कलावन, तहसील चसाना, जिला रियासी और रवि कुमार (23), पुत्र पुरुषोत्तम कुमार, निवासी चेनानी, जिला उधमपुर के रूप में हुई है।

    जेसीबी ऑपरेटर था रशपाल

    रशपाल कथित तौर पर जेसीबी ऑपरेटर के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि जब यह घातक घटना घटी, तब दोनों गुफा मंदिर में एक आगामी धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, शवों को बाहर निकाला और आगे की जांच शुरू की।

    वैष्णो देवी पर भी भूस्खलन

    इससे पहले भारी बारिश के कारण रियासी में श्री माता वैष्णो देवी पर भी भूस्खलन हुआ। इसमें एक यात्री की मौत हो गई, जबकि नौ श्रद्धालु घायल हो गए। लैंडस्लाइड की वजह से करीब तीन घंटे तक यात्रा स्थगित रही। हालांकि, बाद में यात्रा फिर से शुरू कर दी गई थी। बारिश की वजह से बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सेवा भी बंद हैं।

    वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने 24 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के साथ-साथ भूस्खलन का अलर्ट जारी किया है। 21 जुलाई की शाम से भारी बारिश के कारण केंद्रशासित प्रदेश की सभी नदियां उफान पर हैं।

    मौसम विभाग ने 21 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक भारी बारिश के साथ-साथ चट्टानें खिसकने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की थी। इस दौरान यात्रियों को संभलकर यात्रा करने की एडवाइजरी जारी की गई।