Ladakh News: लेह में बाहरी व्यापारियों के निवेश का विरोध, कल से बाजार बंद रखेंगे स्थानीय दुकानदार
लेह में स्थानीय व्यापारियों ने बाहरी थोक विक्रेताओं के निवेश के खिलाफ बाजार बंद का आह्वान किया है। लेह व्यापारी संघ का कहना है कि इससे उनके हितों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मुद्दे को उठाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में मंगलवार से लेह में बाजार बंद रहेंगे। लद्दाख में स्थानीय व्यापारियों के हितों की सुरक्षा पर जोर दिया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। लद्दाख में बाहर के थोक व्यापारियों के निवेश से नाराज स्थानीय व्यापारियों ने लेह जिले में मंगलवार से बाजाद बंद रखने की चेतावनी दी है। लेह व्यापारी संघ ने कहा है कि स्थानीय बाजार में बाहर के थोक विक्रेताओं के निवेश से उनके हिताें को नुकसान पहुंच रहा है।
बाहर के थोक विक्रेताओं की निवेश प्रक्रिया पर रोक लगाने का मुद्दा जिला प्रशासन से उठाया गया था लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नही हुई है। ऐसे में इस मामले में लद्दाख प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में मंगलवार से लेह में बाजार बंद रहेंगे।
लेह में संवाददाता सम्मेलन में लेह व्यापार संघ के अध्यक्ष सेरिंग आंगचुक ने कहा कि संघ ने पहले जिला मजिस्ट्रेट लेह को इस बारे में एक ज्ञापन सौंपा था। इसमें विस्तार से जानकारी दी गई थी कि बाहरी थोक निवेशकों की बढ़ते व्यापार के कारण किस तरह से स्थानीय व्यवसायों पर विपरीत असर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- Ladakh News: भूस्खलन में फंसे पर्यटकों के लिए देवदूत बना सैनिक, जान जोखिम में डाल बचाई जान
स्थानीय व्यापारियों के हितों का संरक्षण होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा बार बार प्रशासन से उठाया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा इस संबंध में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सेरिंग आंगचुक ने कहा कि कहा कि मौजूदा हालात में हमारे पास मंगलवार से लेह में बाजार बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करता तब तक लेह में बाजार को बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लद्दाख जैसे दूरदराज क्षेत्र में स्थानीय व्यापारियों की हितों की सुरक्षा किया जाना बहुत जरूरी है।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान लेह व्यापार संघ ने जिले के सभी व्यापारियों व दुकानदारों से एकजुटता दिखाने की अपील करते हुए इस बंद का कामयाब बनाने की अपील भी की। इस मौके पर प्रधान के साथ संघ के अन्य कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।