Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladakh Accident: सम्मानपूर्वक घर भेजे सेना के बलदानियों के पार्थिव शरीर, नम आंखों से साथी जवानों ने दी विदाई

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 12:41 PM (IST)

    लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार नायक दलजीत सिंह जो लद्दाख में एक सैन्य वाहन पर चट्टान गिरने से शहीद हो गए थे के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ उनके घर भेजा गया। वीरवार सुबह एयरफोर्स स्टेशन पर सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी। उनके पार्थिव शरीर विशेष विमान से पंजाब के पठानकोट भेजे गए।

    Hero Image
    हादसे में तीन सैन्य अधिकारी घायल भी हुए, जिनका लेह के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बुधवार को सैन्य वाहन पर चट्टान गिरने से बलिदान हुए 14 सिंध हार्स के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया व लांस दफादार नायक दलजीत सिंह के पार्थिव शरीर वीरवार को सैन्य सम्मानपूवर्क घर भेजे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार सुबह एयरफोर्स स्टेशन में इन बलिदानियों को सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर व बलिदानियों की रेजीमेंट के जवानों ने शस्त्र उलटे कर उन्हें सलामी दी। इसके बाद विशेष विमान से उनके पार्थिव शरीर लेह से पंजाब के पठानकोट भेजे गए। लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया पठानकोट के व लांस दफादार नायक दलजीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर के निवासी थी।

    बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब पूर्वी लद्दाख के दुरबुक के पास सेना के वाहनों के काफिले में शामिल स्कार्पियों वाहन पर पहाड़ी की चोटी से एक चट्टान गिर गई थी।

    यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra: बालटाल मार्ग पर यात्रा फिर शुरू, पहलगाम मार्ग पर अभी भी स्थगित, जम्मू से रवाना नहीं हुआ जत्था

    चट्टान गिरने के वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से दब गया था। इस हादसे में सेना की 14 सिंध हार्स के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया व लांस दफादार नायक दलजीत सिंह बलिदान हुए थे।

    वहीं सैन्य वाहन मे सवार तीन सैन्य अधिकारी मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित व कैप्टन गौरव घायल हो गए थे। इस समय लेह के 153 जनरल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।