जंगल हो या पहाड़... चप्पा-चप्पा खंगाल रहे जवान, रिटायर्ड जवान की हत्या से बौखलाई पुलिस; हिरासत में 27 संदिग्ध
कुलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में चलाए गए अभियान में पुलिस ने 27 संदिग्ध तत्वों को हिरासत में लिया है। इनमें से कुछ पूर्व आतंकी हैं तो कुछ पत्थरबाजी में शामिल रहे हैं। पुलिस हाल ही में जेल से रिहा हुए कुछ पूर्व आतंकियों और उनके मददगारों से पूछताछ कर रही है।

राज्य ब्यूरो,जागरण,श्रीनगर। बेहीबाग कुलगाम में हुए आतंकी हमले में लिप्त आतंकियों और उनके मददगारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के विभिन्न भागों में अपने अभियान को जारी रखते हुए 27 सदिंग्ध तत्वों को कथित तौर पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
इस बीच,सभी पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों को अपने अपने कार्याधिकार क्षेत्र में सभी पूर्व आतंकियों और आतंकियों के लिए काम कर चुके ओवरग्राउंड वर्करों और हाल ही में रिहा हुए आतंकियों के मददगारों की गतिविधियों की कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत सोमवार की दोपहर को बेहीबाग कुलगाम में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे के घर मे दाखिल होकर उस पर फायरिंग की थी।
इस हमले में मंजूर बलिदानी हो गए और उनकी पत्नी व भतीजी घायल हो गई। इस घटना ने वादी में आतंकी हिंसा में कमी होने और आतंकियों के नेटवर्क के लगभग नष्ट होने व एक सुरक्षित वातावरण की स्थापना के सरकारी दावों पर सवाल खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दुम दबाकर भागे दहशतगर्द
आतंकियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान
संबधित अधिकारियों ने बताया कि बेहीबाग हमले में लिप्त आतंकियों व उनके मददगारों को पकड़ने के लिए डीआइजी दक्षिण कश्मीर रेंज की निगरानी में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग में पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त कार्यदल ने बीते 24 घंटों के दौरान आतंकियों को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की है।
बेहीबाग कुलगाम के साथ सटी सभी आवासीय बस्तियों में लगातार तलाशी ली जा रही है। संदेह के आधार पर पुलिस ने तथाकथित तौर पर 27 संदिग्ध तत्वों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यह सभी पूर्व आतंकी हैं या फिर पहले कभी पत्थरबाजी में लिप्त रहें हैं या फिर आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर नेटवर्क का हिस्सा रहे हैं।
आतंकियों के मददगारों को भी किया गया तलब
उन्होंने बताया कि हाल ही में जेल से रिहा हुए कुलगाम के कुछ पूर्व आतंकियो और आतंकियों के मददगारों को भी पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने बलिदानी मंजूर अहमद वागे की पत्नी से भी अस्पताल में पूछताछ कर, हमले में लिप्त आतंकियों का हुलिया पता लगाने का प्रयास किया है।
कुलगाम में सक्रिय स्थानीय और विदेशी आतंकियों के संभावित ठिकानों पर भी लगातार दबिश दी जा रही है। मामले की जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में लिप्त आतंकियों के बारे में कुछ अहम सुराग जुटाए गए हैं। उनके ओवरग्राउंड वर्कर नेटवर्क को भी चिह्नित किया जा रहा है,जल्द ही हमले में लिप्त आतंकी मारे जाएंगे या फिर पकड़ लिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।