Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: पर्यटकों से गुलजार होने लगे फूलों से लदे खुबानी बाग, लद्दाखी लोकगीतों पर खूब थिरके टूरिस्ट

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 08:13 PM (IST)

    लद्दाख में खुबानी बहार महोत्सव ने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय कलाकारों के साथ विदेशी सैलानी खूब थिरके। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लहसोल स्कूल के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। सुबह शुरू नाच गाने का सिलसिला शाम तक चला। इस दौरान लद्दाख की लोककला संस्कृति व रहन सहन को करीब से देखने के साथ पर्यटकों ने क्षेत्र के पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।

    Hero Image
    खुबानी बागों में लद्दाखी लोकगीतों पर थिरके पर्यटक। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बहार के मौसम में फूलों से लदे खुबानी के बाग देश-विदेश के पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं। लेह के सक्रुबुचान में कार्यक्रम के साथ खुबानी बहार महोत्सव शुरू हो गया। शुक्रवार को कारगिल के संजक में खुबानी बहार महोत्सव का कार्यक्रम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लद्दाख के लेह जिले के सक्रुबुचान गांव में गुरुवार को शुरू हुए खुबानी बहार महोत्सव में पर्यटकों ने स्थानीय कलाकारों के साथ नाच गाकर समा बांधा। खुबानी के बाग में खासी संख्या में आए स्थानीय निवासियों ने उत्साह दिखाकर पर्यटकों का स्वागत किया।

    सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के लहसोल स्कूल के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। सुबह शुरू नाच, गाने का सिलसिला शाम तक चला। इस दौरान लद्दाख की लोककला, संस्कृति व रहन सहन को करीब से देखने के साथ पर्यटकों ने क्षेत्र के पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान लद्दाखी कलाकारों द्वारा बनाए गए उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए।

    4 मई तक जारी रहेगा लद्दाख में खुबानी बहार महोत्सव

    गुरुवार को खुबानी बहार महोत्सव के उद्घाटन में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के स्थानीय काउंसिलर के साथ लेह प्रशासन व लद्दाख पर्यटन विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे। महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र में टूरिस्ट सीजन की भी शुरुआत हो गई। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दूरदराज इलाकों में गर्मियों की दस्तक से उत्साहित क्षेत्र के निवासियों ने पर्यटकों से बड़ी उम्मीदें लगाई हैं। लद्दाख में खुबानी बहार महोत्सव 4 मई तक जारी रहेगा।

    सक्रुबुचान के बाद अब लेह जिले के दूरदराज अलची में 13 अप्रैल को, डोमखर में 16 अप्रैल को, सुमूर में 22 अप्रैल को व तार गांव में 4 मई को खुबानी फूल महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं, दूसरी ओर कारगिल के संजक गांव में 11 अप्रैल से शुरू हो रहा खुबानी बहार महोत्सव 21 अप्रैल तक जारी रहेगा। कारगिल में इस महोत्सव को चुली में डोक भी कहा जाता है।

    इस दौरान कारगिल के गाारकोन गांव में 13, हरदास गांव में 15 अप्रैल, शिल्कचे गांव में 17, मिंजी गामा में 19 अप्रैल व करकिचू गांव में 21 अप्रैल को खुबानी बहार महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का आयोजन लद्दाख पर्यटन विभाग, लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद लेह व कारगिल के साथ मिलकर कर रहा है।

    दूरदराज इलाकों में पर्यटन की अपार संभावनाएं

    लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद लेह के मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन का कहना है कि हम देश-विदेश के पर्यटकों को दूरदराज इलाकों तक ले जाने के प्रयास कर रहे हैं। इस दिशा में खुबानी बहार महोत्सव की अहम भूमिका है। देश-विदेश के पर्यटकों को लद्दाखी लोगों के जीवन में बड़ी दिलचस्पी है।

    यही कारण है कि खुबानी बहार मौसम में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मुख्य कार्यकारी पार्षद ने कहा कि लद्दाख के दूरदराज इलाकों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।

    यही कारण है कि हम दूरदराज इलाकों में पर्यटन के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाकर पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि पर्यटकों के सीमांत क्षेत्रों में पहुंचने से बॉर्डर टूरिज्म को बल मिले।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर और पुलवामा में पुलिस की तलाशी, आतंकवाद के सफाए के लिए एक्शन मोड में पुलिस